कंही पढ़ा था की देश के और देश की समस्याओं के बारे में चर्चा करना है तो चिल्ला चिल्ला कर करो पर अगर अपने शहर के बारे में बात कर रहे हो तो दबी जुबान से बात करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है |
Tuesday, December 22, 2009
Monday, December 21, 2009
क्या हमारे देश में भी यही स्थिति है ?
इन्टरनेट पर "Stumble upon" के नाम की एक सेवा उपलब्ध है |इसमें विषय के हिसाब से नेट पर उपलब्ध विषय वस्तु को देखा जा सकता है |फुर्सतियो का काम है |एक मजेदार चीज पढने को मिली ,उसका हिंदी रूपांतरण प्रस्तुत कर रहा हूँ |इस रचना का श्रेय जेफरी .जे .मेक गवर्न को |
क्या गणित की शिक्षा का स्तर इस से भी नीचे गिर सकता है ?
गणित का अध्यापन १९५० में -------
एक लकडहारे ने एक गाड़ी लकड़ी १०० रुपये में बेचीं |उसका उतपादन खर्च बेचीं गई कीमत का ४/५ था | उसे कितना मुनाफा हुआ ?
गणित का अध्यापन १९६० में -----
एक लकडहारे ने एक गाड़ी लकड़ी १०० रुपये में बेचीं |उसका उतपादन खर्च बेचीं गई कीमत का ४/५ था या ८० रुपये |उसे कितना मुनाफा हुआ ?
गणित का अध्यापन १९७० में --------
एक लकडहारे ने एक गाड़ी लकड़ी १०० रुपये में बेचीं | उसका उत्पादन खर्च ८० रुपये था | क्या उसे मुनाफा हुआ ?
गणित का अध्यापन १९८० में -------
एक लकडहारे ने एक गाड़ी लकड़ी १०० रुपये में बेचीं | उसका उत्पादन खर्च ८० रुपये था और उसका मुनाफा था २० रुपये | आपको क्या करना है ---- मुनाफे के आकडे को अंडरला इन करना है |
गणित का अध्यापन १९९० में ------
एक लकडहारे ने एक गाडी लकड़ी के लिए कई पेड़ काट डाले | वह स्वार्थी है ,उसे दुनिया की परवाह नहीं है और पर्यावरण के बारे में उदासीन है |और यह सब वो २० रुपये मुनाफा कमाने के लिए कर रहा है |आप उसके इस तरह पैसे कमाने के बारे में क्या सोचते हैं ?इस प्रश्न का उत्तर देने के बाद कक्षा को एक छोटा लेख लिखना है | विषय है ---पक्षियों और गिलहरी को कैसा लगा होगा जब लकडहारा पेड़ काट रहा था ?(सभी उत्तर सही होंगे )
नतीजा २००५ में ------
पिछले हप्ते एक दुकान में मैंने एक चाकलेट ३ रुपये ७५ पैसे में खरीदी . काउंटर पर खड़ी लड़की को मैंने ५ रुपये का नोट दिया और चिल्लर ढूंड कर ७५ पैसे और दिए |वह मेरे द्वारा दिए गए नोट और चिल्लर को देखती रही और कुछ सोचती रही |मै उसकी दिक्कत समझ कर उस से बोला की तुम मुझे २ रुपये वापस कर दो |पर उस को यह बात समझ नहीं आई और उसने अपने मालिक को बुलाया |जब मालिक ने उसे गुणा भाग समझाने की कोशिश की तो वो रोने लगी ----------------------------!!!!!
क्या गणित की शिक्षा का स्तर इस से भी नीचे गिर सकता है ?
गणित का अध्यापन १९५० में -------
एक लकडहारे ने एक गाड़ी लकड़ी १०० रुपये में बेचीं |उसका उतपादन खर्च बेचीं गई कीमत का ४/५ था | उसे कितना मुनाफा हुआ ?
गणित का अध्यापन १९६० में -----
एक लकडहारे ने एक गाड़ी लकड़ी १०० रुपये में बेचीं |उसका उतपादन खर्च बेचीं गई कीमत का ४/५ था या ८० रुपये |उसे कितना मुनाफा हुआ ?
गणित का अध्यापन १९७० में --------
एक लकडहारे ने एक गाड़ी लकड़ी १०० रुपये में बेचीं | उसका उत्पादन खर्च ८० रुपये था | क्या उसे मुनाफा हुआ ?
गणित का अध्यापन १९८० में -------
एक लकडहारे ने एक गाड़ी लकड़ी १०० रुपये में बेचीं | उसका उत्पादन खर्च ८० रुपये था और उसका मुनाफा था २० रुपये | आपको क्या करना है ---- मुनाफे के आकडे को अंडरला इन करना है |
गणित का अध्यापन १९९० में ------
एक लकडहारे ने एक गाडी लकड़ी के लिए कई पेड़ काट डाले | वह स्वार्थी है ,उसे दुनिया की परवाह नहीं है और पर्यावरण के बारे में उदासीन है |और यह सब वो २० रुपये मुनाफा कमाने के लिए कर रहा है |आप उसके इस तरह पैसे कमाने के बारे में क्या सोचते हैं ?इस प्रश्न का उत्तर देने के बाद कक्षा को एक छोटा लेख लिखना है | विषय है ---पक्षियों और गिलहरी को कैसा लगा होगा जब लकडहारा पेड़ काट रहा था ?(सभी उत्तर सही होंगे )
नतीजा २००५ में ------
पिछले हप्ते एक दुकान में मैंने एक चाकलेट ३ रुपये ७५ पैसे में खरीदी . काउंटर पर खड़ी लड़की को मैंने ५ रुपये का नोट दिया और चिल्लर ढूंड कर ७५ पैसे और दिए |वह मेरे द्वारा दिए गए नोट और चिल्लर को देखती रही और कुछ सोचती रही |मै उसकी दिक्कत समझ कर उस से बोला की तुम मुझे २ रुपये वापस कर दो |पर उस को यह बात समझ नहीं आई और उसने अपने मालिक को बुलाया |जब मालिक ने उसे गुणा भाग समझाने की कोशिश की तो वो रोने लगी ----------------------------!!!!!
Friday, December 18, 2009
kudos to the creator
The small animated GIF image you see on the side bar ,i recieved in one of my emails about 3years ago. The sender of this image was not the creator of this image. The creator is still unknown. Hats of to him for condensing the life cycle in a less than 300 pixel image.The credit for this image should go to the yet unknown author.I am taking the liberty to publish it on my blog for the sole purpose of sharing a good thing.
Wednesday, December 16, 2009
mind without fear -------tagore
Mind Without Fear
Where the mind is without fear and the head is held high;
Where knowledge is free;
Where the world has not been broken up
into fragments by narrow domestic walls;
Where words come out from the depth of truth;
Where tireless striving stretches its arms towards perfection;
Where the clear stream of reason
has not lost its way into the dreary desert sand of dead habit;
Where the mind is led forward by thee into ever-widening thought and action---
Into that heaven of freedom, my Father, let my country awake.
Few years ago i had modified the poem to suit the then current scenario.I don't think there is any change .It should be good for the present .
Few years ago i had modified the poem to suit the then current scenario.I don't think there is any change .It should be good for the present .
MIND WITH OUR FEAR
Where the mind is full of fear and the head held high;(by a hangman's noose)
Where knowledge is free;(And we are free of knowledge)
Where the world has been broken up into fragments by narrow domestic walls;(also by caste,creed and language)
Where words come out from the depth of truth;(truth remains buried deep down)
Where tireless striving (For power and money)stretches its arms towards perfection;(Corruption)
Where the clear stream of reason has lost its way in the dreary desert sand of dead habit;
Where the mind is led forward by thee into ever widening chaos and anarchy-
Into that hell , my father , let my country sleep ;(its eternal sleep)
Tuesday, December 15, 2009
क्या यह सच नहीं है ?
अभी कुछ दिनों पहले जगजीत सिंग की एक गजल सुन रहा था -----प्यार का पहला ख़त लिखने में वक्त तो लगता है | सो तो है , पर क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि बाद में तो प्यार के ख़त लिखना ज्यादा ही मुश्किल हो जाता है !
Monday, December 14, 2009
Hindu Gods are lazy
In the year 1900 there were two gods looking after one Hindu.(There are 330,000,000 gods in hindu mythology).In the year 2000 one god had to look after only two hindus.They seem to be doing hardly anything,Look at the plight of hindus!. Compared to this One Christ And one Allah are doing a fairly good job.
kabir+abida parveen =ecstasy
I am a strong believer of '' THERE ARE NO GODS" theory.So naturally KABIR is my favorite. ABIDA PARVEEN adds a new flavour to KABIR.It is a heady combination.
These are my favorites.........
http://www.ziddu.com/download/7727690/LINE_IN_TRACK_04.MP3.html
http://www.ziddu.com/download/7727689/LINE_IN_TRACK_03.MP3.html
http://www.ziddu.com/download/7727494/LINE_IN_TRACK_02.MP3.html
http://www.ziddu.com/download/7727364/LINE_IN_TRACK_01.MP3.html
Wish there was some method for rendering these songs in the background.
These are my favorites.........
http://www.ziddu.com/download/7727690/LINE_IN_TRACK_04.MP3.html
http://www.ziddu.com/download/7727689/LINE_IN_TRACK_03.MP3.html
http://www.ziddu.com/download/7727494/LINE_IN_TRACK_02.MP3.html
http://www.ziddu.com/download/7727364/LINE_IN_TRACK_01.MP3.html
Wish there was some method for rendering these songs in the background.
Sunday, December 13, 2009
whitey
This is whitey and her litter.She came in our lives 13 yrs back and left us yesterday. I sincerely hope that some of her goodness will rub upon me and make me a better human .
शुक्र है समझदानी तो है
इन दिनो चिठ्टा जगत मे घूमने का चस्का सा लग गया था.पिटारा टूलबार के रहते हिन्दी चिठ्टा जगत की खाक छानना आसान हो गया है। बहुत रोचक सामग्री पढ्ने को मिली.लोग खूब लिखतें हैं और क्या खूब लिखतें हैं। अपने तो ये हाल है कि पढ के बेहाल हैं।विषय वस्तु का इतना विशाल भन्डार कि ऐसा लगे मानो किसी बडे डिपार्ट्मेन्टल स्टोर में आ गयें हो।
कलम को दस्त लगते मैने इन्टरनेट पर ही देखा और मैं हूं की कब्ज से परेशां हूं।
एक बात बडी शिद्दत से समझ आई । ये लिखने वाले भी बडे कुत्ती चीज होते है।मैं लिख रहा हूं तू पढ और तारीफ़ में कमेन्ट वाली जगह भर दे।तू लिखेगा तो मै भी अपना फ़र्ज़ निभाते हुए एक अच्छा सा कमेन्ट तेरे बारे मे लिख दूंगा।मै तुझे फ़ालो करुंगा और तू मुझे फ़ालो कर। ऐसे २५-५० चाहने वाले बन जाये तो अपनी तो बन आये।ईतनी बार या यूं कहें कि बार बार एक दूसरे की साईट पर सर्फ़ करेंगे तो गूगल का सर्च ईंजन भी अपने इस मकडजाल मे फ़स जायेगा और फ़िर भोले भाले युजर्स को भी अपने चिठ्टा जगत मे फ़ांस लेगा।
अभी इतना ही क्योंकि आप तो जानते ही हैं ----मेरी समझदानी का छेद छोटा जो है.............
कलम को दस्त लगते मैने इन्टरनेट पर ही देखा और मैं हूं की कब्ज से परेशां हूं।
एक बात बडी शिद्दत से समझ आई । ये लिखने वाले भी बडे कुत्ती चीज होते है।मैं लिख रहा हूं तू पढ और तारीफ़ में कमेन्ट वाली जगह भर दे।तू लिखेगा तो मै भी अपना फ़र्ज़ निभाते हुए एक अच्छा सा कमेन्ट तेरे बारे मे लिख दूंगा।मै तुझे फ़ालो करुंगा और तू मुझे फ़ालो कर। ऐसे २५-५० चाहने वाले बन जाये तो अपनी तो बन आये।ईतनी बार या यूं कहें कि बार बार एक दूसरे की साईट पर सर्फ़ करेंगे तो गूगल का सर्च ईंजन भी अपने इस मकडजाल मे फ़स जायेगा और फ़िर भोले भाले युजर्स को भी अपने चिठ्टा जगत मे फ़ांस लेगा।
अभी इतना ही क्योंकि आप तो जानते ही हैं ----मेरी समझदानी का छेद छोटा जो है.............
Saturday, December 12, 2009
दुखवा मै कासे कहूं-- 2
राधा रमणजी का परिवार उन्हें लेकर कल अस्पताल आया था .दोनों बेटे और बहुए और साथ में राधा रमणजी की पत्नी .पूरा कुनबा ही साथ में था . कई दिनों से बीमार चल रहे थे और गाँव में छोटे मोटे डाक्टरों को दिखाने से भी कोई लाभ नहीं हो रहा था. सभी व्यक्ति काफी चिंतित दिखाई दे रहे थे. साल भर पहले एक बार मैंने उन्हें देखा था ,उसके हिसाब से मुझे भी वे थोड़े बीमारू दिखे . बड़े बेटे ने विस्तार से उनकी बीमारी का हाल बताया. पिछले दो तीन महीनो से स्वास्थ ठीक नहीं चल रहा था .बाबूजी कुछ सुस्त से रहने लगे थे और खान पान की तरफ भी ध्यान नहीं रखते थे .भूख तो उन्हें लगती थी पर धीरे धीरे उनका भोजन कम हो रहा था . खाते वक्त कभी कभी ठसका भी लग जाता था .कभी किसी कौर को पानी का सहारा लेकर निगलना पड़ता था . वजन भी कम हो रहा था .हल्का बुखार भी रहता था .गाँव में डॉक्टर ने जांच कर के बताया था की थोडा मलेरिया का असर है .१०० -१०० रुपये वाले तीन इंजेक्शन भी लगाए थे पर कोई फायदा नहीं हुआ. फिर मोतीझरा भी हो गया पर उसके इलाज से भी कोई फायदा समझ नहीं आ रहा . हम सब परेशान है इसलिए अब आप के पास बाबूजी को लायें हैं .
मैंने राधा रमणजी की जांच की ,सब कुछ सामान्य ही था पर उनके लड़के द्वारा बताई बातों से अन्न नलिका की बीमारी का शक तो था ही मैंने उन्हें एंडोस्कोपी करने की सलाह दी और रिपोर्ट के साथ पुनः आने को कहा .
दो घंटे बाद पूरा परिवार फिर से मेरे कमरे में रिपोर्ट के साथ हाजिर हो गया. जैसा की मुझे शंका थी वैसा ही निकला . उन्हें अन्न नलिका में एक गठान थी और उसके कैंसर होने की संभावना शत प्रतिशत थी .एंडोस्कोपी करने वाले डॉक्टर ने उन्हें कुछ जानकारी नहीं दी थी .रिपोर्ट के साथ यह कह कर मेरे पास भेज दिया की मै उन्हें सब समझा दूंगा.किसी भी डॉक्टर के लिए इस तरह की जानकारी किसी भी मरीज को देना थोडा कठीन ही होता है.मेरे सामने भी वही दुविधा थी .मैंने घुमा फिरा कर बुरी खबर को हलका करने की कोशिश करते हुए १५-२० मिनट लगा दिए मुद्दे की बात करने. और फिर बोल ही दिया की बाबूजी को अन्न नली का कैंसर हो गया है और इसके लिए अब उन्हें नागपुर या जबलपुर जा कर आगे की जांच और इलाज के बारे में सोचना होगा . मै अभी और विस्तृत चर्चा करने ही वाला था की तभी छोटे बेटे ने बीच में ही टोंक कर पुछा -------- डॉक्टर साहब और तो कोई सिरिअस बात नहीं है ना?
मैंने राधा रमणजी की जांच की ,सब कुछ सामान्य ही था पर उनके लड़के द्वारा बताई बातों से अन्न नलिका की बीमारी का शक तो था ही मैंने उन्हें एंडोस्कोपी करने की सलाह दी और रिपोर्ट के साथ पुनः आने को कहा .
दो घंटे बाद पूरा परिवार फिर से मेरे कमरे में रिपोर्ट के साथ हाजिर हो गया. जैसा की मुझे शंका थी वैसा ही निकला . उन्हें अन्न नलिका में एक गठान थी और उसके कैंसर होने की संभावना शत प्रतिशत थी .एंडोस्कोपी करने वाले डॉक्टर ने उन्हें कुछ जानकारी नहीं दी थी .रिपोर्ट के साथ यह कह कर मेरे पास भेज दिया की मै उन्हें सब समझा दूंगा.किसी भी डॉक्टर के लिए इस तरह की जानकारी किसी भी मरीज को देना थोडा कठीन ही होता है.मेरे सामने भी वही दुविधा थी .मैंने घुमा फिरा कर बुरी खबर को हलका करने की कोशिश करते हुए १५-२० मिनट लगा दिए मुद्दे की बात करने. और फिर बोल ही दिया की बाबूजी को अन्न नली का कैंसर हो गया है और इसके लिए अब उन्हें नागपुर या जबलपुर जा कर आगे की जांच और इलाज के बारे में सोचना होगा . मै अभी और विस्तृत चर्चा करने ही वाला था की तभी छोटे बेटे ने बीच में ही टोंक कर पुछा -------- डॉक्टर साहब और तो कोई सिरिअस बात नहीं है ना?
Friday, December 11, 2009
ऐसा क्यूँ-- 2
कुछ व्यक्ति अपना गुस्सा ,अपना क्षोभ ,अपनी कुंठाए लम्बे समय तक अपने अन्दर पाल कर रखते हैं. खुद भी दुखी रहते हैं और साथ वालों को भी दुखी करतें है . जो बीत गया उसका दुःख और भविष्य की चिंता में वर्तमान की ऐसी की तैसी हो रही है इसका उन्हें ख्याल भी नहीं रहता . हमेशा बड़े सुखो की चाह के चलते प्रचुर मात्रा में उपलब्ध छोटी छोटी खुशियाँ बेमानी हो जाती हैं .
Monday, December 7, 2009
points to ponder
Last year i particularly liked a email i received .I do not remember the original creator of this email but i did save the contents..........
THINK
Have a look at this
Salary & Govt. Concessions for a Member of Parliament (MP)
Monthly Salary 12,000
Expense for Constitution per month 10,000
Office expenditure per month 14,000
Traveling concession (Rs. 8 per km)48,000 ( eg.For a visit from kerala to Delhi & return: 6000 km)
Daily DA TA during parliament meets 500/day
Charge for 1 class (A/C) in train: Free (For any number of times)(All over India )
Charge for Business Class in flights Free for 40 trips / year (With wife or P.A.)
Rent for MP hostel at Delhi Free
Electricity costs at home Free up to 50,000 units
Local phone call charge Free up to 1 ,70,000 calls.
TOTAL expense for a MP [having no qualification] per year 32,00,000 [i.e . 2.66 lakh/month]
TOTAL expense for 5 years 1,60,00,000
For 534 MPs, the expense for 5 years :
8,54,40,00,000 (nearly 855 crores)
AND THE FINANCE MINISTER IS THINKING TWICE TO GIVE ADEQUATE HIKE TO GOVERNMENT EMPLOYEES IN THE FORTHCOMING FINANCE COMMISSION.....
This is how all our tax money is been swallowed and price hike on our regular commodities.......
Also Daily Allowance given to Government Employees on tour is a pittance. Which neither covers the Lodge rent nor sufficient three square meal per day.
And this is the present condition of people serving the nation. Millions suffer with poverty, disease and misery.
855 crores could make their life livable !!
Think of the great democracy we have.............
STILL Proud to be INDIAN ?
THINK
Have a look at this
Salary & Govt. Concessions for a Member of Parliament (MP)
Monthly Salary 12,000
Expense for Constitution per month 10,000
Office expenditure per month 14,000
Traveling concession (Rs. 8 per km)48,000 ( eg.For a visit from kerala to Delhi & return: 6000 km)
Daily DA TA during parliament meets 500/day
Charge for 1 class (A/C) in train: Free (For any number of times)(All over India )
Charge for Business Class in flights Free for 40 trips / year (With wife or P.A.)
Rent for MP hostel at Delhi Free
Electricity costs at home Free up to 50,000 units
Local phone call charge Free up to 1 ,70,000 calls.
TOTAL expense for a MP [having no qualification] per year 32,00,000 [i.e . 2.66 lakh/month]
TOTAL expense for 5 years 1,60,00,000
For 534 MPs, the expense for 5 years :
8,54,40,00,000 (nearly 855 crores)
AND THE FINANCE MINISTER IS THINKING TWICE TO GIVE ADEQUATE HIKE TO GOVERNMENT EMPLOYEES IN THE FORTHCOMING FINANCE COMMISSION.....
This is how all our tax money is been swallowed and price hike on our regular commodities.......
Also Daily Allowance given to Government Employees on tour is a pittance. Which neither covers the Lodge rent nor sufficient three square meal per day.
And this is the present condition of people serving the nation. Millions suffer with poverty, disease and misery.
855 crores could make their life livable !!
Think of the great democracy we have.............
STILL Proud to be INDIAN ?
पेड़ पौधे और गजल
मेरा एक मित्र है सतीश चिले
वनस्पती शास्त्र का प्रोफ़ेसर है ,बड़े ही कठिन कठिन नाम (वनस्पतियों के )फर्राटे से बोलता है . इस से ठीक विपरीत बहुत ही सरल भाषा में गझल के माध्यम से गहरी बात कह जाता है .
उसीके शब्दों में
सदा रहे सुर्ख़ियों में, कभी न गुमनाम हुए हम
कभी हमारा नाम हुआ ,कभी बदनाम हुए हम||
बंदिशों में जब रहे, देश के हालात बिगड़ गए
ज़माना बदल गए ,जब भी बेलगाम हुए हम ||
ये दुनिया समझती है, बस खंजरों की भाषा
मोहब्बत के बोल बोलकर, नाकाम हुए हम ||
पूजा किये मेहमान की, भगवान की तरह
अपनी ही रीत रिवाजों से, गुलाम हुए हम ||
जिस राह चले, क़दमों के निशाँ छोड़ गए
रहजनों से बैर ,रहबरों के पैगाम हुए हम ||
सतीश चिले
वनस्पती शास्त्र का प्रोफ़ेसर है ,बड़े ही कठिन कठिन नाम (वनस्पतियों के )फर्राटे से बोलता है . इस से ठीक विपरीत बहुत ही सरल भाषा में गझल के माध्यम से गहरी बात कह जाता है .
उसीके शब्दों में
सदा रहे सुर्ख़ियों में, कभी न गुमनाम हुए हम
कभी हमारा नाम हुआ ,कभी बदनाम हुए हम||
बंदिशों में जब रहे, देश के हालात बिगड़ गए
ज़माना बदल गए ,जब भी बेलगाम हुए हम ||
ये दुनिया समझती है, बस खंजरों की भाषा
मोहब्बत के बोल बोलकर, नाकाम हुए हम ||
पूजा किये मेहमान की, भगवान की तरह
अपनी ही रीत रिवाजों से, गुलाम हुए हम ||
जिस राह चले, क़दमों के निशाँ छोड़ गए
रहजनों से बैर ,रहबरों के पैगाम हुए हम ||
सतीश चिले
Tuesday, November 24, 2009
' मेरी माँ ' वाले प्रसून जोशी को भी गुस्सा आता है
इस बार नहीं
इस बार वो छोटी सी बच्ची मेरे पास अपनी
खरोंच लेकर आएगी
मै उसे फू फू कर नहीं बहलाऊँगा
पनपने दूंगा उसकी तीस को
इस बार नहीं
इस बार जब मै चेहरों पर दर्द लिखा देखूँगा
नहीं गाऊंगा गीत पीड़ा भूला देने वाले
दर्द को रिसने दूंगा , उतरने दूंगा अन्दर गहरे
इस बार नहीं
इस बार मैं न मरहम लगाऊँगा
न ही उठाऊँगा रुई के फाहे
और न ही कहूँगा की तुम आँखे बंद कर लो
गर्दन उधर कर लो मै दवा लगाता हूँ
देखने दूंगा सबको हम सब को , खुले नंगे घाव
इस बार नहीं
इस बार जब उलझने देखूँगा ,छटपताहट देखूँगा
नहीं दौडूंगा उलझी डोर लपेटने
उलझने दूंगा जब तक उलझ सके
इस बार नहीं
इस बार कर्म का हवाला देकर नहीं उठानूंगा औजार
नहीं करूंगा फिर से एक नई शुरुआत
नहीं बनूँगा मिसाल एक कर्मयोगी की
नहीं आने दूंगा जिंदगी को आसानी से पटरी पर
उतरने दूंगा उसे कीचड में ,टेढ़े मेढ़े रास्तों पर
नहीं सूखने दूंगा दीवारों पर लगा खून
हल्का नहीं पड़ने दूंगा उसका रंग
इस बार नहीं बनने दूंगा उसे इतना लाचार
कि पान की पीक और खून का फर्क ही ख़त्म हो जाये
इस बार नहीं
इस बार घावों को देखना है
गौर से
थोडा लम्बे वक्त तक
कुछ फैसले
और उसके बाद हौसले
कंही तो शुरुआत करनी ही होगी
इस बार यही तय किया है .
प्रसून जोशी
|गुस्सा हम सब को भी आता है पर हम सब नपुंसक हो गए है |हम तो अपने इस गुस्से का प्रसून जोशी की तरह इजहार भी नहीं कर पाते | शायद अब "यदा यदा ही धर्मस्य ........" वाला समय आ गया है | देखें कौन सा कृष्ण किस अर्जुन को धर्म युध्द का पाठ पढाता है |
इस बार वो छोटी सी बच्ची मेरे पास अपनी
खरोंच लेकर आएगी
मै उसे फू फू कर नहीं बहलाऊँगा
पनपने दूंगा उसकी तीस को
इस बार नहीं
इस बार जब मै चेहरों पर दर्द लिखा देखूँगा
नहीं गाऊंगा गीत पीड़ा भूला देने वाले
दर्द को रिसने दूंगा , उतरने दूंगा अन्दर गहरे
इस बार नहीं
इस बार मैं न मरहम लगाऊँगा
न ही उठाऊँगा रुई के फाहे
और न ही कहूँगा की तुम आँखे बंद कर लो
गर्दन उधर कर लो मै दवा लगाता हूँ
देखने दूंगा सबको हम सब को , खुले नंगे घाव
इस बार नहीं
इस बार जब उलझने देखूँगा ,छटपताहट देखूँगा
नहीं दौडूंगा उलझी डोर लपेटने
उलझने दूंगा जब तक उलझ सके
इस बार नहीं
इस बार कर्म का हवाला देकर नहीं उठानूंगा औजार
नहीं करूंगा फिर से एक नई शुरुआत
नहीं बनूँगा मिसाल एक कर्मयोगी की
नहीं आने दूंगा जिंदगी को आसानी से पटरी पर
उतरने दूंगा उसे कीचड में ,टेढ़े मेढ़े रास्तों पर
नहीं सूखने दूंगा दीवारों पर लगा खून
हल्का नहीं पड़ने दूंगा उसका रंग
इस बार नहीं बनने दूंगा उसे इतना लाचार
कि पान की पीक और खून का फर्क ही ख़त्म हो जाये
इस बार नहीं
इस बार घावों को देखना है
गौर से
थोडा लम्बे वक्त तक
कुछ फैसले
और उसके बाद हौसले
कंही तो शुरुआत करनी ही होगी
इस बार यही तय किया है .
प्रसून जोशी
|गुस्सा हम सब को भी आता है पर हम सब नपुंसक हो गए है |हम तो अपने इस गुस्से का प्रसून जोशी की तरह इजहार भी नहीं कर पाते | शायद अब "यदा यदा ही धर्मस्य ........" वाला समय आ गया है | देखें कौन सा कृष्ण किस अर्जुन को धर्म युध्द का पाठ पढाता है |
Monday, November 23, 2009
sachu kaveeshvar
sachu kaveeshvar a good friend ,great artist and story teller.Here are a few small but stirring write ups from him which he shared with me and i would like all of you to savour.
Smile spreaders
As I entered the grocery store in a hurry, I got my shopping cart and started looking for few items I needed. There was a young man cleaning and shinning eggplants, his back facing me. “ Excuse me, are you out of ginger today?” I asked him. He turned towards me but didn’t say anything. His face was malformed and his eyes were scary. Probably he can not speak. He gave me a smile and took me to someone who could answer my question and smiled again. I thanked him and continued shopping. I had to buy just a few things so I was done fast. As usual I was in a hurry so I stood in the fast lane for “15 items or less”. In the next lane customers were talking to their cashier as if they all new her for some time. She appeared to be in her 80s with every single centimeter of her skin covered with wrinkles and her dentures slipping with every smile. Her bagger was a young man perhaps with Down’s syndrome, also smiling. “Plastic or paper bag, Sir?” He would say in a slurred tone. After bagging he would say “thanks for coming” and the old lady will raise her hand and the young man would “high five” her.
I decided to change from my fast lane to this next lane where every customer was being touched by these two “smile spreaders”.
I was blessed by three smile spreaders today.
………………………….Sachu
Love thy job...............
Some days, I park my car in a 9 story parking deck. There must be more than 2000 cars parked there everyday and at least fifty percent of which try to get out between 4:30 and 5:30 PM. There are two exits and Sharonda (I read her name tag) sits there in one of the tiny booths near the automatic exit gate. She must be in her early twenties, probably making $7 or $8 dollars an hour sitting in that cubby hole for 6 hours or so a day. She is always well groomed and has a new book in her hand every week. Her job probably is to make sure that if the gate doesn’t open for each car, she can manually open it. It must be a monotonous job just to sit there and watch drivers drive out of the garage. But you won’t get that feeling when you see Sharonda. She greets every single car driver - hundreds of them - with the biggest smile and “have a good day, Sir / Madam” or “Bye sweetie”.
I used to have my window rolled up when I exited the garage but now I make sure that my window is rolled down, even if its freezing cold, so that I can also reciprocate with a big smile and say “Bye Sharonda, you have a good day too”. It’s a nice way to end a tiring day - and carry an honest smile home.
................Sachu
True love……..
Joanne was one of my first few patients when I started my office practice in 1983. She had couple of visits with me that year, enough to know me as a physician. One day, some time in 1984, she brought her daughter, Kim, who was sixteen but had innocent looks of fourteen. Both were quiet and did not have much to say. After a few minutes Joanne said “ Doctor, I think Kim is pregnant. I know she sees a boy. We are Catholics and don’t approve of these things. Could you talk to her and see what needs to be done?”
I was a young, restless and a new doctor who wanted to make a difference in peoples lives. I sat with Kim and her Mom in a consultation room for about an hour (I had no other patients that day) and counseled her like a father. I asked her to return to office in a week with her boyfriend. Next week Kim came with Josh – a very nice 18 year old kid, repentant about what had happened. We talked about keeping baby versus adoption, pros and cons.
“Doctor, I love Kim very much and I want to marry her and have our child. Adoption is not even an option.” He said. “ I know I need to go to college and work to support Kim and our baby. I know its going to be hard but I am not afraid”.
I was thinking “Oh sure, lets see what happens in a few years.”
Fast forward to 2009.
I was shopping at Home Depot and had questions regarding some tools. I went to ask a person who was working there. He answered all my questions and then asked “Are you Indian?’
“Yes” I said.
“Are you a doctor?”
“Yes”
“Do you know a Dr. Kaveeshvar?”
“I am Dr Kaveeshvar. Why?”
“ Do you remember Kim Palmer? You delivered her in 1985.”
“Well,of course ! Joanne Palmer’s daughter, right?”
“Wow, you remember that?. I am that boyfriend of hers, now husband. We were just talking about you when our son came home two weeks ago.”
“How is your son? He must be about 23 now. Does he have brother or sister?"
"No, he is the only one. We could not afford another one but we are very proud of our son.” He took wallet out of his pocket and pulled out a picture of a handsome young man dressed in marine uniform with US flag in the background “ This is him - Justin. He is going to be sent to Afghanistan soon. He is everything for Kim and I.”
“I am so proud of you and Kim. Your son is blessed to have parents like you.”
I said and gave him my office phone number and departed before a frog could get in my throat.
………………………………...Sachu
Dear friends - Indians, NRIs and Indophiles,
I wish you all a very happy Swatantrata Diwas. I just recieved a greeting card wishing Happy Independence Day and stating - " Sare jahan se achchha Hindustan hamara".
That made me think - Do we really mean it or is it what we are supposed to say being Indians? Is it the land, the people or both? What are we proud of? I know I am going to ruffle some feathers but here is how I see it :
Yes, I am truly proud of the fact that we are free and most tolerant people given the extreme diversity in religion, culture and language. No where else people of such diverse back grounds have lived in such 'almost harmonious' way. But I am not yet ready to claim that Hindustan is "sare jahan se achchha" until:
( I have made a short wish list )
1. Indians start treating fellow Indians with respect and dignity - whether he / she is a servant or a rickshaw driver
2. The corruption is at a level at which it is not felt in our daily life.
3. Potable water is available to every human being without daily struggle.
4. Sanitary conditions are provided to every human being so that they are not forced to sit on the road side to urinate and defecate.
The list can be very long. The success stories of so many Indians in India and abroad are individual stories. Cell phones, computers and mega malls do not make a country great.
The song " Jahan daal daal par sone kee chidiya karatee hai basera, jahan satya ahimsa aur dharma ka pag pag lagata dera" is old and needs to be rewritten because for the majority - "it just ain't so no more".
Sachu
Tough times
Once a week I go to my office in down town Detroit. This area is surrounded by dilapidated and boarded up houses. There are rows of elegant looking office buildings and homes which have seen better days when auto barons of Detroit made this city the world’s richest more than fifty years ago. These are now abandoned and boarded up. Interspersed between them now are pawn shops, liquor stores, and churches. There no businesses to speak of. Usually you don’t see people walking in these areas except those who are homeless or mentally unstable.
As I drive a short distance from my office to catch the highway going to my home in the suburb I come across a traffic light where I always see a man, in his 40s or 50s, standing at the intersection with a hand written card board sign hanging from his neck. It reads - “Please help feed my family. Peanuts $1.00”.
As each car approaches him, he just tips his hat. I always stop there and buy a pouch of peanuts while cars behind me keep honking their horns. I like peanuts anyway.
It was blustery cold today. The tree limbs were bending down from winds. I was sitting in my warm car as I approached the intersection where this man was standing. Traffic light turned red. Man standing in the cold wind tipped his hat and raised his hand with two pouches of peanuts. I rolled my window down, asked for two pouches and handed him $10 bill.
“ I don’t have change, Sir.” He said.
I thought, if this man had pulled a gun and asked for my wallet, I would have given him every penny I had. So why not let him keep $10. Its holiday season. Its bitter cold. He has been standing there for hours. God has blessed me with decent living.
“That’s OK”. I said. “Keep the change.”
He offered me ten pouches. “No, I only need two”. I said. “ I am not supposed to eat too many salted peanuts.”
“Sorry Sir, I am not begging”. He said. “ Times are tough, that’s all. I appreciate your support”.
“I am sorry”. I said and took eight more pouches from him while cars behind me kept honking.
………………………..Sachu
Lonely…….
Mrs. Cunningham, a widow who lives alone, has been my patient for about 24 years. In this time I have changed my office address a few times but she has followed me wherever I moved. Now she has to drive 28 miles one way to get to my office which is not easy when one is 87.
Today she had an appointment to see me but did not show up till I was about to leave my office. She apologized for being more than an hour late because she lost her way and does not have a cell phone to let me know.
After I was done with her, I said “ Mrs Cunningham, you don’t have to drive so far to see me. Actually you don’t even have to have a check up every year but if you feel safe by getting a check up, I can suggest a physician in your area who I trust”.
“ But I don’t mind driving” She said. “ I wait for this appointment for weeks. I come to you because you listen.”
“ Do you know doctor, I haven’t had a conversation with anyone in more than a month since my Charlie (a 12 year old poodle) had to be put to sleep. He was the only one who I could talk to. I don’t know how long has it been since I have talked to a human being other than the cashier in the neighborhood grocery store”.
I handed her a box of tissue as tears started rolling her cheeks washing her make up which she had put on just for this visit.
I held her hands distorted by severe arthritis and said “ Mrs. Cunningham, I have let my office staff go, my wife is in a meeting and I am in no hurry to go home.”
…………………………..Sachu
Hunger pangs
When I went to bed last night, I was terribly exhausted for some reason. My alarm went off at 5 AM. I turned it off and thought I would take an extra snooze for 5-10 minutes. When I opened my eyes it was 6AM. I had to be in the hospital at seven O’ clock. I took a fast shower, had a cup of tea while putting shoes on and skipped breakfast. Its not normal for me to skip breakfast since I am always hungry. ( I have to eat every couple of hours since I started zero fat diet to lower cholesterol). In a hurry I sat in the car, speeded up and made it to the hospital in time.
As I was parking the car I realized that I did not have my wallet with me.
First thing that made me panic was the thought of how am I going to eat today? I had no money or credit cards. I looked in the ash tray, glove compartment and door pockets - No money! I felt like those smokers who look for cigarette buts when they run out of cigarettes. I don’t think I was that hungry but knowing that I may not be able to eat all day made me panic.
It was now almost Nine O’clock and I was literally praying to God to some how provide me food.
Suddenly I saw our secretary bring a large tray full of muffins and bagels.
“Dr.K, Dr Roberts brought these goodies for the staff. Want to have some?”
I gave her a hug and grabbed a muffin and a bagel.
“You are a life saver”. I said, and started gobbling muffin.
As I was eating my muffin I realized that there are millions in this world who never know when and if they will get their next meal and go to bed every night exhausted of trying to find next meal.
Suddenly my hunger pangs didn’t feel so bad !
………………………Sachu
Bravo, Mom !!
I met Ying, a twenty six year old Chinese lady about eight years ago. I remember seeing her for the first time for a postpartum visit holding her newborn in her lap. She had migrated to the United States an year earlier. Since she could not understand a word of English, she was always accompanied by Shu, the owner of a Chinese restaurant where she worked as a waitress and her translator.
Ying either could not comprehend or was very brave because when I told this mother of an eight week old baby that she probably has ovarian cancer and needs to have major surgery, her reaction was - “OK” !!
Ying underwent major surgery and recovered well. Subsequently she was lost to follow up as she lost her health insurance and moved to Ohio looking for better jobs both for her husband and herself.
I was surprised to see her name again today on my appointment list after eight years.
I knocked on the examination room door and entered in. There was no interpreter with her today.
“ Hi, Doctor Kabeeshabar, how are you? Do you remember me?”
“Of course I do. But What happened to the lady who used to come with you?”
“She is busy in her restaurant, and then I don’t need her because now I can speak English. What do you think of my English?” “ I came from Ohio just to show you my English and get a check up”
“Its awesome. I am impressed. You are speaking English fluently. Wow ! “ I exclaimed.
“ So, what are you doing these days?”.I asked.
“I am still working hard in a Chinese restaurant in Ohio. My husband works in a store. I am also going to a community college these days. May be I will be a nurse.” She said with a big smile.
“And how is your son? He must be eight now.” I asked.
“Ya, he is eight and very smart. He is already entering into spelling bees. I sit with him everyday practicing spellings. I want him to have good English.”
On my return home I picked up news paper from the driveway. The front page news was “Detroit Public schools graduation rate 31.9%”.
…………………Sachu
Pride and Priorities…………..
After a long flight to Mumbai from Detroit we decided to rest in a hotel near the airport. Connecting flight to Bhopal was in the evening. We decided to hire a taxi for a few hours to visit few places. I went to the travel desk in the lobby at 9 am and a taxi was summoned on the outdoor speakers. Few minutes later a taxi pulled in front of the hotel. The driver must have been in his early twenties and appeared to have just woken up. He was still rubbing his eyes and combing his hair. He was wearing a worn out jeans and a clean shirt.
“ Namaskar Saheb” He greeted us. Then he started speaking in a local Marathi dialect. During our taxi ride we found out he was from a remote village and had recently arrived in Mumbai to earn some money to support his family back home. People in his village were starving.
He worked for a travel company and drove a taxi. The taxi was is home.
“Saheb, I am young, I want to work as hard as I can and earn. I can not read or write but I refuse to beg. I hate beggers. My parents are old and I have two sisters whom I have to arrange wedding for". There was sincerity and determination in his voice. “ Saheb, one day I want to buy my own taxi”.
That was 1992. Subsequently during every trip to Mumbai every year we hired Arun to take us around. We became friends. He babysat our kids in the car while we went into the stores.
Fast forward to Jan 2008.
“Hello Arun, how are you?” I asked. “ By God’s grace I am doing well, Thank you” He replies.
“And your family?”
“My wife takes care of our three children who go to English medium school and she does some tailoring at home. My sisters are married. I got my parents here but they wanted to go back to the village. Dad needed operation so I had it done here.”
“And how is your business?”
“Your blessings are with me. I am doing well. I have 4 Toyota SUVs and 6 Marutis - all air conditioned. I have 7 drivers and since I can not read or write, I had to hire a reliable secretary to manage in my office. I am going to South Africa for a client’s daughter’s wedding. I could not have ever imagined that one day I will be flying in an airplane”.
It was dinner time now. We stopped at a fancy expensive restaurant. As we were getting out of the taxi we asked Arun to “ please come and join us for dinner”.
“ No, thanks. Since I spend sixteen to eighteen hours in taxi and don’t get enough time to spend with my wife, I have made a promise to her that I will always have dinner at home with her. She must be waiting for me”.
………………………………Sachu
Daddy's little girl....
Nora, a pleasant eighty year old widow and a dedicated mother, brings her 40 year old daughter Eva, to my office every few months to follow up on her gynecological problems. Eva has been suffering from seizures since she was two and the medications she is on for 38 years makes her affect flat and talks like a kid. Nora usually sits on chair knitting a sweater or shawl and Eva sits on examination table. When I go to the room we first talk about various things before talking about relevant medical complaints.
“Eva, do you want to tell doctor what happened last month?” asked Nora.
“Oh, yeh ! My mom and I drove to Florida .” Eva said. “We haven’t gone on a trip in past twenty years since my dad passed away because I can’t drive and mom is afraid to drive long distance. When we used to drive with my dad he used to always play his favorite song ‘Maggie’ by Rod Stewart.”
“You know Dr. K? My dad knew that we were driving and he was with us to protect us during our journey. You know how I know?” She asked.
“How ?” I said.
“Well, when we got into the car they were playing “Maggie” on the radio and listen to this, we stopped by for a break at a roadside café and realized the name of the café was “Maggie.”
Nora interrupted. “ Eva and her dad were very close. When Eva was two, she was playing in the garage and he was working on the garage door and it accidentally fell down. It hit Eva's head and she has been having seizures ever since. He was never able to forgive himself. Eva was everything fore him and vice versa until he passed away. He still is very protective of her."
……………………………………..Sachu
Do i see a tear in your eyes?
Sunday, November 22, 2009
ये तो होना ही था
http://www.ziddu.com/download/7456441/BCCImayliftbanonAzhar.doc.html
इस लिंक पर क्लिक करके समाचार पढ़े .यह अभिव्यक्ति उस के सन्दर्भ में है |
छै महीने बाद हमें यह भी पढने को मिल सकता है की देश का यह पहला सांसद है जो टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से खेल रहा है |अब जब प्रतिबन्ध हट ही रहा है तो खेलने से कौन रोक सकता है |काँग्रेस बहुमत में है तो बी सी सी आइ को इस बात के लिए भी तैयार कर सकती है की अज्जू भैय्या को टीम में चुना जाय |फिटनेस तो भरपूर है ,देखा नहीं अभी चुनाव के वक्त कितनी भागदौड़ की थी !.
देश का सांसद कोई ऐरा गैर नथ्थू खैरा थोड़े ही बन जाता है |और पहले जैसा भी रहा हो बनने के बाद तो पुरुषोत्तम हो जाता है | अंग्रेजी में एक कहावत है "EVERY SAINT HAS HIS PAST", पर पास्ट से क्या फरक पड़ता है भविष्य तो सुधर ही गया |सांसद बनने के बाद यह बेमानी है की अज्जू भैय्या ने पहले क्या क्या गुल खिलाये |अब वो कांग्रेस की नज़रो में एक साफ़ सुथरे नेता है |उनके हाथो में देश और क्रिकेट का भविष्य उज्वल है | कांग्रेस को ही क्या कोसना सभी राजनितिक दलों का यही सोच है |तभी तो हमारे लिए शिबू सोरेन , पप्पू यादव,फूलन देवी,(कितने लिखूं ,पूरा पन्ना थोड़े ही भरना है ) वन्दनीय हो जाते है |
अब जब हम देशद्रोहियों को माफ़ करने के मूड मै हैं ही तो क्यों न कसाब को भी माफ़ कर दे |इस से हमारा बड़प्पन भी सिध्ध हो जायेगा और हम बापू के सच्चे अनुयायी कहलायेंगे|. उनने कहा था की कोई तुम्हारे गाल पर एक तमाचा मारे तो तुम दूसरा गाल भी आगे कर दो | हम एक काम कर सकते है ,कसाब को माफ़ी दे कर उसे सांसद बना दे. बही तो उसने सिर्फ २०-२५ लोगो को मारा था हम उसे पुरे संसदीय क्षेत्र के लोगो को मारने का मौका दे |
आप पूछेंगे की कसाब को अज्जू भैया के साथ क्यों जोड़ रहे हो ? जवाब है की दोनों ही देशद्रोही हैं .| अज्जू भैया ने मेच फिक्सिंग करके एक तरह का देशद्रोह ही किया था |देशद्रोह तो आखिर देशद्रोह ही कहलायेगा |ज्यादा कम की तो कोई बात बनती नहीं |अज्जू भिया किस्मत वाले है ,उनको बचाने के लिए उन्ही के सांसद भाई बहनों ने आज आवाज उठाई है |अपने और अप्नेजैसो की फ़िक्र देश के सांसदों को क्यों न होगी |
इस लिंक पर क्लिक करके समाचार पढ़े .यह अभिव्यक्ति उस के सन्दर्भ में है |
छै महीने बाद हमें यह भी पढने को मिल सकता है की देश का यह पहला सांसद है जो टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से खेल रहा है |अब जब प्रतिबन्ध हट ही रहा है तो खेलने से कौन रोक सकता है |काँग्रेस बहुमत में है तो बी सी सी आइ को इस बात के लिए भी तैयार कर सकती है की अज्जू भैय्या को टीम में चुना जाय |फिटनेस तो भरपूर है ,देखा नहीं अभी चुनाव के वक्त कितनी भागदौड़ की थी !.
देश का सांसद कोई ऐरा गैर नथ्थू खैरा थोड़े ही बन जाता है |और पहले जैसा भी रहा हो बनने के बाद तो पुरुषोत्तम हो जाता है | अंग्रेजी में एक कहावत है "EVERY SAINT HAS HIS PAST", पर पास्ट से क्या फरक पड़ता है भविष्य तो सुधर ही गया |सांसद बनने के बाद यह बेमानी है की अज्जू भैय्या ने पहले क्या क्या गुल खिलाये |अब वो कांग्रेस की नज़रो में एक साफ़ सुथरे नेता है |उनके हाथो में देश और क्रिकेट का भविष्य उज्वल है | कांग्रेस को ही क्या कोसना सभी राजनितिक दलों का यही सोच है |तभी तो हमारे लिए शिबू सोरेन , पप्पू यादव,फूलन देवी,(कितने लिखूं ,पूरा पन्ना थोड़े ही भरना है ) वन्दनीय हो जाते है |
अब जब हम देशद्रोहियों को माफ़ करने के मूड मै हैं ही तो क्यों न कसाब को भी माफ़ कर दे |इस से हमारा बड़प्पन भी सिध्ध हो जायेगा और हम बापू के सच्चे अनुयायी कहलायेंगे|. उनने कहा था की कोई तुम्हारे गाल पर एक तमाचा मारे तो तुम दूसरा गाल भी आगे कर दो | हम एक काम कर सकते है ,कसाब को माफ़ी दे कर उसे सांसद बना दे. बही तो उसने सिर्फ २०-२५ लोगो को मारा था हम उसे पुरे संसदीय क्षेत्र के लोगो को मारने का मौका दे |
आप पूछेंगे की कसाब को अज्जू भैया के साथ क्यों जोड़ रहे हो ? जवाब है की दोनों ही देशद्रोही हैं .| अज्जू भैया ने मेच फिक्सिंग करके एक तरह का देशद्रोह ही किया था |देशद्रोह तो आखिर देशद्रोह ही कहलायेगा |ज्यादा कम की तो कोई बात बनती नहीं |अज्जू भिया किस्मत वाले है ,उनको बचाने के लिए उन्ही के सांसद भाई बहनों ने आज आवाज उठाई है |अपने और अप्नेजैसो की फ़िक्र देश के सांसदों को क्यों न होगी |
Saturday, November 21, 2009
दुखवा मै कासे कहूं ..........
अभी कुछ दिन पहले शाम की ओ .पी .डी. में एक मरीज देखा | उसका लड़का उसे जबरदस्ती करके अस्पताल लाया था |लड़के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसके पिताजी को २-३ दिनों से छाती में दर्द हो रहा था और चक्कर भी आरहे थे |वो अपनी सेहत का जरा भी ख्याल नहीं रखते थे और जब भी डाक्टर को दिखाने की बात होती थी तो गुस्सा करते थे |पेशे से पटवारी थे और खाने पीने के भी शौक़ीन थे |रोज़ शराब और कबाब और ऊपर से दिन भर में एक कट्टा बीडी |लड़का बड़ी उलझन में दिख रहा था , एक तरफ अपने पिता को कोसता भी जा रहा था और दूसरी तरफ उनके स्वास्थ के बारे में चिंतित भी था |
मैंने लडके को शांत करते हुए उसके पिताजी का परीक्षण शुरू किया |सर सरी तौर पर ही समझ में आ रहा था की वो काफी परेशानी में है | दमे के मरीज जैसी सांस चल रही थी ,नाडी भी तेज थी और ब्लड प्रेशर था २४०/१२० |छाती में सूंसूं की आवाज आ रही थी | कुल मिला कर मामला गड़बड़ ही दिखाई दे रहा था | लड़के की भांति मैंने भी एक जोरदार लेक्चर झाडा और प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया. कई प्रकार के परीक्षण करने की सलाह दी और भर्ती होने के लिए भी समझाया परन्तु वो किसी भी सूरत में भर्ती होने के लिए तैयार ही नहीं हुआ | उसका लड़का भी थोडा जिद्दी निकला और भर्ती के लिए न कर दी | मैंने भी कुछ दवाइयां लिख दी और जांच करवाने के लिए लम्बी लिस्ट बना कर दे दी |अगले दिन आकर सब रिपोर्ट्स दिखने की हिदायत भी कर दी |
रात भर मन में थोड़ी धुकधुकी तो थी ही पर क्या कर सकता था |
अगले दिन मै अपने रोजमर्रा के कामो में उलझ कर पटवारी जी के बारे मे भूल ही गया था की देखा वो और उसका लड़का रिपोर्ट्स का पुलिंदा लेकर सामने खड़े है |
आज पट वारीजी की रंगत कुछ अलग ही थी |मैंने दुबारा उनकी जांच की तो समझ में आया की उन्हें आज कोई परेशानी नहीं है और जांच में भी कोई खराबी नहीं है |
कल उनका ब्लड प्रेशर २४०/१२० था तो आज १३०/८० ,नाडी भी ठीक और सांस भी ठीक |उनकी रिपोर्ट्स देखी तो विस्मित रह गया , सिवा त्रिग्लिसरैड्स के बाकि सभी जांचे सामान्य थी | एक्स रे ,इ.सी जी ,और बाकी रक्त की जांचे भी पूर्णतया सामान्य थी | लड़का तो प्रसन्न था पर पटवारी ने जाते जाते कह ही दिया ..... क्या डाक्टर साहब फालतू में डराते हो !
ऐसा मेरे साथ कई बार होता है | मधुमेह का रोगी कई दिनों बाद दिखाने आता है और जब यह पता लगता है की वो न दवाई ठीक से खा रहा है न ठीक से परहेज कर रहा है तो स्वाभाविक रूप से पहले तो उसको खूब डांटता हूँ फिर टेस्ट करवाने के लिए भेजता हूँ | उसकी Hb1Ac की रिपोर्ट भी नॉर्मल आती है |थोड़ी देरके लिए तो रोगी से आँख मिलाने की हिम्मत नहीं होती | जिस रोगी को डांट के भगा दिया था यह कह कर की सोनोग्राफी की कोई आवश्यकता नहीं है वह गुर्दे में पथरी की रिपोर्ट के साथ सामने खड़ा हो जाता है. | बीडी ,तमाखू न छोड़ने पर रक्तचाप के मरीज पर चिल्लाओ तो पता लगा उसका ब्लड प्रेशर भी सामान्य निकलता है | ऐसे झूठे पड़ने पर बड़ी कोफ़्त होती है पर इस से बचने की कोई विधि भी समझ में नहीं आती ! मैंने लडके को शांत करते हुए उसके पिताजी का परीक्षण शुरू किया |सर सरी तौर पर ही समझ में आ रहा था की वो काफी परेशानी में है | दमे के मरीज जैसी सांस चल रही थी ,नाडी भी तेज थी और ब्लड प्रेशर था २४०/१२० |छाती में सूंसूं की आवाज आ रही थी | कुल मिला कर मामला गड़बड़ ही दिखाई दे रहा था | लड़के की भांति मैंने भी एक जोरदार लेक्चर झाडा और प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया. कई प्रकार के परीक्षण करने की सलाह दी और भर्ती होने के लिए भी समझाया परन्तु वो किसी भी सूरत में भर्ती होने के लिए तैयार ही नहीं हुआ | उसका लड़का भी थोडा जिद्दी निकला और भर्ती के लिए न कर दी | मैंने भी कुछ दवाइयां लिख दी और जांच करवाने के लिए लम्बी लिस्ट बना कर दे दी |अगले दिन आकर सब रिपोर्ट्स दिखने की हिदायत भी कर दी |
रात भर मन में थोड़ी धुकधुकी तो थी ही पर क्या कर सकता था |
अगले दिन मै अपने रोजमर्रा के कामो में उलझ कर पटवारी जी के बारे मे भूल ही गया था की देखा वो और उसका लड़का रिपोर्ट्स का पुलिंदा लेकर सामने खड़े है |
आज पट वारीजी की रंगत कुछ अलग ही थी |मैंने दुबारा उनकी जांच की तो समझ में आया की उन्हें आज कोई परेशानी नहीं है और जांच में भी कोई खराबी नहीं है |
कल उनका ब्लड प्रेशर २४०/१२० था तो आज १३०/८० ,नाडी भी ठीक और सांस भी ठीक |उनकी रिपोर्ट्स देखी तो विस्मित रह गया , सिवा त्रिग्लिसरैड्स के बाकि सभी जांचे सामान्य थी | एक्स रे ,इ.सी जी ,और बाकी रक्त की जांचे भी पूर्णतया सामान्य थी | लड़का तो प्रसन्न था पर पटवारी ने जाते जाते कह ही दिया ..... क्या डाक्टर साहब फालतू में डराते हो !
प्रकृति ने हमें दो कान और दो आंखे दी है पर सिर्फ एक मुह दिया है --------उद्दयेश यह है की हम ज्यादा सुने और देखें पर कम बोलें|
किन्तु बिना संवाद के सफल चकित्सक तो केवल एक पशु चिकित्सक ही हो सकता है |
Tuesday, November 17, 2009
chor chor mausere bhai
आज टाइम्स नाउ पर अरुन जेटली और अभिशेक मनु सिन्घवी कि बहस सुन रहा था.विषय था "मधु कोडा". सुन कर ऐसा लगा कि ये दोनो मिलकर जनता को कोडे मार रहें हैं।दोनो वकील हैं और कहने को समझदार भी माने जाते हैं। क्या ये दोनो महानुभाव जनता को निपट गंवार समझतें हैं? बहस का अंदाज भी नही बदलता है और इस बहस को सुनते हुए मुझे ऐसा लगा कि बरसों से हम इसे ही देखतें आ रहे हैं।
नतीजा वही ढाक के तीन पात.मधु कोडा पैदा होते रहेगें और हमारे मुह पर तमाचा मारते रहेगें।
नतीजा वही ढाक के तीन पात.मधु कोडा पैदा होते रहेगें और हमारे मुह पर तमाचा मारते रहेगें।
Friday, November 13, 2009
we have faith
पत्नी ने कहा, मधु कोड़ा निर्दोष
भाषा
रांची, शनिवार, नवंबर 7, 2009
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा ने दावा किया कि मधु कोड़ा निर्दोष हैं। मधु कोड़ा हवाला एवं अवैध निवेश के माध्यम से दो हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जुटाने के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
गीता ने एक स्थानीय चैनल से कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि कोड़ा पूरी तरह निर्दोष हैं और कथित घोटाले में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है। हमारे घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ और न्यायपालिका में मुझे पूरा विश्वास है।’’
गीता ने एक स्थानीय चैनल से कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि कोड़ा पूरी तरह निर्दोष हैं और कथित घोटाले में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है। हमारे घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ और न्यायपालिका में मुझे पूरा विश्वास है।’’
हमें भी न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और हम जानते हैं की मधु कोडा निर्दोष ही साबित होंगे .| आज तक ऐसा ही तो हुआ है !
Thursday, November 12, 2009
Saas bahu retake
सावन के अंधे को सब हरा ही हरा दिखाई देता है| हमारे देश में सास और बहू का रिश्ता भी कुछ कुछ ऐसा ही है | सास को बहू में और बहू को सास में हमेशा खोट ही दिखाई देती है |पाश्चात्य संस्कृति में यह दर्जा सास और दामाद के रिश्ते को मिला हुआ है |जैसा की मैं पहले भी लिख चुका हूँ शिक्षण से इस रिश्ते की सोच में कोई फर्क नहीं पड़ता |कब से इस रिश्ते में खटास आई इसके बारे में निश्चित रूप से कहा नहीं जा सकता पर इतिहास के पन्नो में भी इसका जिक्र देखने को मिल जाता है |हम इसे क्यों बदल नहीं पाते यह एक अच्छा शोध का विषय है और मुझे पूरा विश्वास है की कई दिग्गज इस शुभ कार्य में व्यस्त भी होंगे |मेरी समझदानी का छेद जरा छोटा है फ़िर भी मैने अपने दिमागी घोडे कुछ दूर तक तो दौडा ही लिये।
हमारा सोच और हमारा बर्ताव हमारे पारिवारिक एवं सामाजिक परिवेश से ढलता है |हम अपने इस परिवेश से अपनी पांचो इन्द्रियों से जो चीजें सोखते है वही हमारे व्यक्तित्व का निर्माण और विकास करती है।नकल से अकल आती है,हमारे प्रारभिंक बौध्दिक विकास में नकल का बडा महत्व है।सामाजिक संरचना के चलते कुछ परिपाटियां बन जाती हैं।घर,समाज,देश हमे एक निश्चित सांचे मे कैद कर देता है ।जैसे कहीं भी थूकना,नित्यकर्म से निपटना हमारा राष्ट्रीय चरित्र है और हम चाह कर भी इसे त्याग नही पाते वैसे ही हमारे सामाजिक परिवेश मे सास बहू का रिश्ता सामान्य नही रह पाता।एक और उदाहरण देता हूं, कॉलेज में जब पढ़ते थे उस समय मैंने यह देखा था की हम उन्ही शिक्षको की क्लास में हल्ला करते थे जिनकी क्लास में हमारे सिनिअर्स हल्ला करते थे |ऐसा बहुत ही कम देखने में आया की इस परिपाटी को किसी नयी बैच ने तोडा हो |यही परिपाटी इस देश में सास बहू के रिश्ते को सामान्य नहीं होने देती।
इस विशय पर मेरे एक मित्र ने बडी ही मजेदार व्याख्या की है।ऊसके अनुसार एक मां अपने लडके को बडी मेहनत से कपडे पहनना सिखाती है और बहू एक ही इशारे से उसके कपडे उतरवा लेती है, भला दोनो में कैसे जम सकती है?
Tuesday, November 10, 2009
Today i admitted six new cases of malaria in my hospital .Two patients have cerebral malaria. All six patients are anemic with hemoglobin percentage ranging from 4 to 6 gms percent.Probably these patients came today to corroborate my claims of seeing roughly 100 positive cases per month.
The figures i quoted yesterday about incidence of malaria in balaghat are from www.mp.gov.in
The figures i quoted yesterday about incidence of malaria in balaghat are from www.mp.gov.in
Monday, November 9, 2009
every thing is not all right in balaghat
The red line you see on the map is a 66 km stretch from Balaghat town to tehsil town of Baihar.Along this road there are many small villages,some on the road side and many more in the interior.The reason i am focusing on this area is that there are no qualified medical practitioners, either government or private in this entire region.Exception being Bharveli ,about 5 km from Balaghat town where Mangnese ore India Ltd. has two doctors in their primary care center. Their Ukwa mine doesn't even have a resident doctor.
It is difficult to imagine the plight of people residing in this belt for their health care needs.
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
The government of Madhya Pradesh and the Deptt. of Health and Family Welfare is hell bent on collecting data.We in private sector provide them either on a daily or monthly basis what ever is demanded from us.Malaria is almost pandemic in our district.The Falciparum variety being the common one. So is Dengue, which unfortunately either goes undiagnosed or is overly diagnosed as a panic reaction. The govt. claims that it has adequate resources to treat Dengue or the more fashionable SWINE FLUE.If it has the resources it manages to hide them well.
http://www.ziddu.com/download/7277990/malaria.pdf.html
If you down load the file you will see data for positive malaria cases for various districts of Madhya Pradesh. For Balaghat the figures from Jan to Aug 09 are, total positive 890 and Falciparum positive 465.No stats for deaths due to malaria.That makes it 100 cases per month approximately. I do not possess accurate data but i can claim that personally i see that many positive cases in a month.And Deaths are a plenty because of malaria.When media was making lots of noise over Swine Flue and spewing out numbers ,we here were seeing the rising death toll due to malaria.
The lesson here is.....
If you want to suppress or hide some thing,you must first acquire that thing.
Thursday, November 5, 2009
credit ------Jason wolfe
Family Troubles
A psychiatrist visited a California mental institution and asked a patient, "How did you get here? What was the nature of your illness?"
He got this reply...
"Well, it all started when I got married and I guess I should never have done it. I got hitched to a widow with a grown daughter who then became my stepdaughter. My daddy came to visit us, fell in love with my lovely stepdaughter, then married her. And so my stepdaughter was now my stepmother. Soon, my wife had a son who was, of course, my daddy's brother-in-law since he is the half-brother of my stepdaughter, who is now, of course, my daddy's wife. So, as I told you, when my stepdaughter married my daddy, she was at once my stepmother! Now, since my new son is brother to my stepmother, he also became my uncle. As you know, my wife is my step-grandmother since she is my stepmother's mother. Don't forget that my stepmother is my stepdaughter. Remember, too, that I am my wife's grandson. But hold on just a few minutes more. You see, since I'm married to my step-grandmother, I am not only my wife's grandson and her hubby, but I am also my own grandfather. Now can you understand how I got put in this place?"
------------------------------------------------------------------------------------------------
Nothing Up His Sleeve
A baby was just born. He had all his pieces and looked quite normal, except that he was laughing like crazy. I mean laughing real hard.
All the doctors and nurses were examining the little new born in front of the worried parents, but he kept laughing. He laughed, hands in tight fists, until tears were rolling down his cheeks.
During the initial exam, the pediatrician slowly unfolded the tiny fingers to check if the hand was all right. Nobody in the room believed what was found in the baby's hand.
A birth control pill!
I will edit the last line to ---A Lippes Loop!
A psychiatrist visited a California mental institution and asked a patient, "How did you get here? What was the nature of your illness?"
He got this reply...
"Well, it all started when I got married and I guess I should never have done it. I got hitched to a widow with a grown daughter who then became my stepdaughter. My daddy came to visit us, fell in love with my lovely stepdaughter, then married her. And so my stepdaughter was now my stepmother. Soon, my wife had a son who was, of course, my daddy's brother-in-law since he is the half-brother of my stepdaughter, who is now, of course, my daddy's wife. So, as I told you, when my stepdaughter married my daddy, she was at once my stepmother! Now, since my new son is brother to my stepmother, he also became my uncle. As you know, my wife is my step-grandmother since she is my stepmother's mother. Don't forget that my stepmother is my stepdaughter. Remember, too, that I am my wife's grandson. But hold on just a few minutes more. You see, since I'm married to my step-grandmother, I am not only my wife's grandson and her hubby, but I am also my own grandfather. Now can you understand how I got put in this place?"
------------------------------------------------------------------------------------------------
Nothing Up His Sleeve
A baby was just born. He had all his pieces and looked quite normal, except that he was laughing like crazy. I mean laughing real hard.
All the doctors and nurses were examining the little new born in front of the worried parents, but he kept laughing. He laughed, hands in tight fists, until tears were rolling down his cheeks.
During the initial exam, the pediatrician slowly unfolded the tiny fingers to check if the hand was all right. Nobody in the room believed what was found in the baby's hand.
A birth control pill!
I will edit the last line to ---A Lippes Loop!
Monday, November 2, 2009
Harda
I experimented with my china made jxt.While visiting HARDA a small district town i snapped a few photogaphs while on the move, walking on the streets of Harda. these were taken without acually focusing on the subject .
Thursday, October 29, 2009
इसको कैसे समझें ?
क्या उच्च शिक्षा और समझदारी का आपस में कोई रिश्ता नही होता ?
रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार ऐसे उदहारण मिलते रहते है जिनके कारण यह लगता है की वाकई इन दोनों में कोई रिश्ता नही होता ।
पढ़ी लिखी सास हो या बहू हो अगर वे हिन्दुस्तान में रहती है तो आपस में झगडेगी हीं।
वैसा ही कुछ मामला घरेलु हिंसा का भी है । गरीब अमीर चाहें वो गंवार हो या पढ़े लिखे हों घरेलु हिंसा के मामलो में शायद ही दोनों में कोई फरक होगा। अभी कल ही पता लगा की मेरी एक सहकर्मी जो पेशे से चिकित्सा विशेषज्ञ है ( उसका पति भी चिकित्सा विशेषज्ञ है)को भी इस घरेलु हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। इन दोनों की शादी को १२-१३ साल हो गए है और यह हिंसा का सिलसिला उस समय से ही चल रहा है। इस बार मामला कुछ ज्यादा ही गंभीर हो गया इसलिए हमें याने उसके सहकर्मियों को पता चल पाया । १२ वर्षो से ये चला आ रहा है । ऐसा क्यूँ ?
मेरी एक बहन के साथ भी इसी तरह का मामला था । वह भी कई सालों तक चलता रहा। एक दिन पानी सर पे से ऊपर गया तो हंगामेदार स्थिति पैदा हो गई। उसके मामलें में भी मेरे मन में एक ही प्रश्न था की ऐसा क्यूँ?
ऐसी किसी भी भी घटना की तार्किक परिणति तलाक में होनी चाहिए । दोनों ही घटनाओं में ऐसा होना चाहिए ये मेरी सोच थी । पर मेरी बहन के मामले में ऐसा कुछ नही हुआ और वो आज अपने पति के साथ रह रही है । खुश है या नही ,मैं नही जानता !। मेरी सहकर्मी के बारे में भी मैं बहुत आश्वस्त नही हूँ । उसकी बातों से मुझे नही लगता की यंहा भी तर्क काम करेगा ।
इसको कैसे समझें ?
रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार ऐसे उदहारण मिलते रहते है जिनके कारण यह लगता है की वाकई इन दोनों में कोई रिश्ता नही होता ।
पढ़ी लिखी सास हो या बहू हो अगर वे हिन्दुस्तान में रहती है तो आपस में झगडेगी हीं।
वैसा ही कुछ मामला घरेलु हिंसा का भी है । गरीब अमीर चाहें वो गंवार हो या पढ़े लिखे हों घरेलु हिंसा के मामलो में शायद ही दोनों में कोई फरक होगा। अभी कल ही पता लगा की मेरी एक सहकर्मी जो पेशे से चिकित्सा विशेषज्ञ है ( उसका पति भी चिकित्सा विशेषज्ञ है)को भी इस घरेलु हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। इन दोनों की शादी को १२-१३ साल हो गए है और यह हिंसा का सिलसिला उस समय से ही चल रहा है। इस बार मामला कुछ ज्यादा ही गंभीर हो गया इसलिए हमें याने उसके सहकर्मियों को पता चल पाया । १२ वर्षो से ये चला आ रहा है । ऐसा क्यूँ ?
मेरी एक बहन के साथ भी इसी तरह का मामला था । वह भी कई सालों तक चलता रहा। एक दिन पानी सर पे से ऊपर गया तो हंगामेदार स्थिति पैदा हो गई। उसके मामलें में भी मेरे मन में एक ही प्रश्न था की ऐसा क्यूँ?
ऐसी किसी भी भी घटना की तार्किक परिणति तलाक में होनी चाहिए । दोनों ही घटनाओं में ऐसा होना चाहिए ये मेरी सोच थी । पर मेरी बहन के मामले में ऐसा कुछ नही हुआ और वो आज अपने पति के साथ रह रही है । खुश है या नही ,मैं नही जानता !। मेरी सहकर्मी के बारे में भी मैं बहुत आश्वस्त नही हूँ । उसकी बातों से मुझे नही लगता की यंहा भी तर्क काम करेगा ।
इसको कैसे समझें ?
Wednesday, October 28, 2009
whoa!
Recently one of the pharmaceutical companies floated a promotional scheme in my town. It appeared very novel to me.This view was shattered by many friends and colleagues claiming it to be age old .I fail to understand why it did not click ?. Here is how it goes......
The medical firm asks the doctor to either purchase 3000 rs worth of their medicines or write equivalent prescriptions.In return ,for the first month the doctor gets a cheque /bank draft of Rs2500 .For the next month the same thing applies. For the third month in return for the Rs3000 purchase the doctor gets Rs 5000.Fourth month fetches him Rs 10,000,fifth month Rs 20,000 and from 6Th month onwards Rs 25,000 till the doctor wishes to continue with the scheme. The only rider was that from third month onwards the doctor gets 6 month post dated cheques.
Probably my colleagues could not wait for those 6 months.
The medical firm asks the doctor to either purchase 3000 rs worth of their medicines or write equivalent prescriptions.In return ,for the first month the doctor gets a cheque /bank draft of Rs2500 .For the next month the same thing applies. For the third month in return for the Rs3000 purchase the doctor gets Rs 5000.Fourth month fetches him Rs 10,000,fifth month Rs 20,000 and from 6Th month onwards Rs 25,000 till the doctor wishes to continue with the scheme. The only rider was that from third month onwards the doctor gets 6 month post dated cheques.
Probably my colleagues could not wait for those 6 months.
Thursday, October 8, 2009
Harsh facts
Over the years many wise people have made some astute observations about medicine as art and science.Here is a small collection with due credit to their owners.
As with eggs, there is no such thing as a poor
doctor, doctors are either good or bad. Fuller Albright.
For most diagnoses all that is needed is an ounce
of knowledge, an ounce of intelligence, and a
pound of thoroughness. Arabic proverb.
The education of the doctor which goes on after
he has his degree, is, after all, the most important
part of his education.
The public is not always sagacious, but in the long
run, it does somehow contrive to find out who are
the skilled lawyers and doctors. john shaw Billings
There are some patients whom we cannot help;
there are none whom we cannot harm. A.L.Bloomfield
Symptoms are the body’s mother tongue; signs are
in a foreign language. John Brown
A long illness seems to be placed between life and
death, in order to make death a comfort both to
those who die and to those who remain. ?????
There are two kinds of appendicitis – acute
appendicitis and appendicitis for revenue only. R.C.Cabot
Before you tell the ‘truth’ to the patient, be sure
you know the ‘truth’ and that the patient wants to
hear it. Chinese proverb
Medicine cures the man who is fated not to die. Chinese Proverb
Diagnosis by intuition is a rapid method of
reaching a wrong conclusion.
What we call experience is often a dreadful list of
ghastly mistakes. Da Costa
Doctors cruelly and needlessly prolong the lives of
the dying (for reasons) of avarice and passion for
technology. M.Gillick
It is unnecessary—perhaps dangerous—in
medicine to be too clever. ?????
As with eggs, there is no such thing as a poor
doctor, doctors are either good or bad. Fuller Albright.
For most diagnoses all that is needed is an ounce
of knowledge, an ounce of intelligence, and a
pound of thoroughness. Arabic proverb.
The education of the doctor which goes on after
he has his degree, is, after all, the most important
part of his education.
The public is not always sagacious, but in the long
run, it does somehow contrive to find out who are
the skilled lawyers and doctors. john shaw Billings
There are some patients whom we cannot help;
there are none whom we cannot harm. A.L.Bloomfield
Symptoms are the body’s mother tongue; signs are
in a foreign language. John Brown
A long illness seems to be placed between life and
death, in order to make death a comfort both to
those who die and to those who remain. ?????
There are two kinds of appendicitis – acute
appendicitis and appendicitis for revenue only. R.C.Cabot
Before you tell the ‘truth’ to the patient, be sure
you know the ‘truth’ and that the patient wants to
hear it. Chinese proverb
Medicine cures the man who is fated not to die. Chinese Proverb
Diagnosis by intuition is a rapid method of
reaching a wrong conclusion.
What we call experience is often a dreadful list of
ghastly mistakes. Da Costa
Doctors cruelly and needlessly prolong the lives of
the dying (for reasons) of avarice and passion for
technology. M.Gillick
It is unnecessary—perhaps dangerous—in
medicine to be too clever. ?????
Monday, October 5, 2009
हँसते रहिये keep laughing
few urdu couplets
poets unknown
रफ्ता रफ्ता हर पुलिस वाले को शायर कर दिया
महफिलों शेर ऐ सुखन में भेज कर सरकार नें
एक कैदी सुबह को फांसी लगा के मर गया
रात भर गज़लें सुनाई उस को थानेदार नें।
एक शाम किसी बज्म में जूते जो खो गए
हमने कहा बताइये घर कैसे जायेंगे
कहने लगे की शेर सुनाते रहों यूँ ही
गिनाते नही बनेंगे अभी इतने आयेंगे।
बोला दुकानदार की क्या चाहिए तुम्हे ?
जो भी कहोगे मेरी दूकान पर वो पाओगे
मैनें कहा की कुत्ते के खाने का केक है ?
बोला यहीं पे खाओगे की लेके जाओगे ?
और अंत में
महबूब वादा करके भी न आया दोस्तों
क्या क्या किया न हमने यहाँ उस के प्यार में
मुर्गे चुरा के लाये थे जो चार "पॉपुलर"
दो आरजू में कट गए दो इन्तेजार में।
poets unknown
रफ्ता रफ्ता हर पुलिस वाले को शायर कर दिया
महफिलों शेर ऐ सुखन में भेज कर सरकार नें
एक कैदी सुबह को फांसी लगा के मर गया
रात भर गज़लें सुनाई उस को थानेदार नें।
एक शाम किसी बज्म में जूते जो खो गए
हमने कहा बताइये घर कैसे जायेंगे
कहने लगे की शेर सुनाते रहों यूँ ही
गिनाते नही बनेंगे अभी इतने आयेंगे।
बोला दुकानदार की क्या चाहिए तुम्हे ?
जो भी कहोगे मेरी दूकान पर वो पाओगे
मैनें कहा की कुत्ते के खाने का केक है ?
बोला यहीं पे खाओगे की लेके जाओगे ?
और अंत में
महबूब वादा करके भी न आया दोस्तों
क्या क्या किया न हमने यहाँ उस के प्यार में
मुर्गे चुरा के लाये थे जो चार "पॉपुलर"
दो आरजू में कट गए दो इन्तेजार में।
Sunday, October 4, 2009
Thursday, September 24, 2009
हर चीज सम्हाल के रखने लायक नही होती !
पिछले तीन चार दिनों से मै सोच रहा हूँ और ढूंढ़ रहां हूँ ।जब छोटा था तब फोटो खींचना खिचाना आम नही था ,केमेरा और फ़िल्म दोनों ही मंहगे होते थे और हमारे जैसों की पहुँच के बाहर थे।फिर भी माँ बाप ने अपनी हैसियत से ऊपर उठकर हमरे बचपन के कई फोटो खिंचाये और संजोये । जब से ये ससुरा डिजीटल केमेरा आया है तो लोग बाग बेमतलब दना दन फोट खीचने की मेराथान दौड़ रहे हैं । अब मेरी उम्र छप्पन हो गई तो बनता है की मेरे भी कम अज कम हज़ार दो हज़ार फोटो तो होंगे हीं।सब का हिसाब भी तो नही है मेरे पास। कौन सा है और कौन सा गुम गया है कैसे पता चलेगा?
परसों रात को माँ के पास से उनकी आलमारी में रखे एल्बम मांग लाया और उन्हें देखते देखते बचपन में खो गया । कल पत्नी से उसकी आलमारी के एल्बम लिए और लगा की फिर से शादी कर ली ।| बचपन और शादी के बीच का समय कोरा ही था । दो चार फोटो माँ के एल्बम में और दस बारह पत्नी वाले एल्बम में थे । पिछले पन्द्रह बीस सालों के फोटो तो कई थे पर किसी को भी देख कर मन आशंकित नही हुआ । सब कुछ ठीक ठाक होते हुए भी न जाने क्यूँ मन घबराया सा था ।
आज अल सुबह ध्यान लगा कर बैठ गया और अपनी पूरी जिंदगी को फास्ट फॉरवर्ड करके देखा । बचपन की कुछ नंगी तस्वीरे थी (हमारे समय में बचपन में बच्चे ज्यादा करके नंगे ही रहते थे)। हॉस्टल में थे तो अंडरवियर में या कभी कभी नंगे भी घूमते थे पर अच्छी तरह से याद है की वैसी हालत में फोटो नही खिचवाई .जिस से प्रेम की पींगे बढाई उसी से शादी भी कर ली इसलिए किसी किस्म के लफडे भी नही थे और न उनकी तस्वीरें । अब बुढापा सर पे खड़ा है तो क्या खाक तस्वीर खिचेगी । फिर भी जबसे अनुष्का शंकर की ख़बर पढ़ी दिल कुछ ज्यादा ही धड़क रहा है । मैंने भी अपना डेस्कटॉप और लेपटोप दुबारा देखा , अपनी जीमेल की बढती हुई डिस्क स्पेस देखी, पिकासा एवं फ्लिकर पर अपलोड किए हुए एल्बम देखें । सब एकदम ठीक ठाक ।
फिर मेरे दिमाग की बत्ती जली । मैं एक साधारण इंसान और वो एक सेलेब्रिटी।जैसे बिना बेईमानी किए कोई भी व्यापार में इफरात पैसे नही कमा सकता वैसे ही साधारण से असाधारण बनने के लिए भी हट के करना पड़ता है। ये बात अलग है की अपनी ऐसी किसी हरकत को सहेज कर रखने की मूर्खता सिर्फ़ अनुष्का शंकर ही कर सकती है ।
परसों रात को माँ के पास से उनकी आलमारी में रखे एल्बम मांग लाया और उन्हें देखते देखते बचपन में खो गया । कल पत्नी से उसकी आलमारी के एल्बम लिए और लगा की फिर से शादी कर ली ।| बचपन और शादी के बीच का समय कोरा ही था । दो चार फोटो माँ के एल्बम में और दस बारह पत्नी वाले एल्बम में थे । पिछले पन्द्रह बीस सालों के फोटो तो कई थे पर किसी को भी देख कर मन आशंकित नही हुआ । सब कुछ ठीक ठाक होते हुए भी न जाने क्यूँ मन घबराया सा था ।
आज अल सुबह ध्यान लगा कर बैठ गया और अपनी पूरी जिंदगी को फास्ट फॉरवर्ड करके देखा । बचपन की कुछ नंगी तस्वीरे थी (हमारे समय में बचपन में बच्चे ज्यादा करके नंगे ही रहते थे)। हॉस्टल में थे तो अंडरवियर में या कभी कभी नंगे भी घूमते थे पर अच्छी तरह से याद है की वैसी हालत में फोटो नही खिचवाई .जिस से प्रेम की पींगे बढाई उसी से शादी भी कर ली इसलिए किसी किस्म के लफडे भी नही थे और न उनकी तस्वीरें । अब बुढापा सर पे खड़ा है तो क्या खाक तस्वीर खिचेगी । फिर भी जबसे अनुष्का शंकर की ख़बर पढ़ी दिल कुछ ज्यादा ही धड़क रहा है । मैंने भी अपना डेस्कटॉप और लेपटोप दुबारा देखा , अपनी जीमेल की बढती हुई डिस्क स्पेस देखी, पिकासा एवं फ्लिकर पर अपलोड किए हुए एल्बम देखें । सब एकदम ठीक ठाक ।
फिर मेरे दिमाग की बत्ती जली । मैं एक साधारण इंसान और वो एक सेलेब्रिटी।जैसे बिना बेईमानी किए कोई भी व्यापार में इफरात पैसे नही कमा सकता वैसे ही साधारण से असाधारण बनने के लिए भी हट के करना पड़ता है। ये बात अलग है की अपनी ऐसी किसी हरकत को सहेज कर रखने की मूर्खता सिर्फ़ अनुष्का शंकर ही कर सकती है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)