Sunday, November 22, 2009

ये तो होना ही था

http://www.ziddu.com/download/7456441/BCCImayliftbanonAzhar.doc.html
इस लिंक पर क्लिक करके समाचार पढ़े .यह अभिव्यक्ति उस के सन्दर्भ में है |
छै महीने बाद हमें यह भी पढने को मिल सकता है की देश का यह पहला सांसद है जो टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से खेल रहा है |अब जब प्रतिबन्ध हट ही  रहा है तो खेलने से कौन रोक सकता है |काँग्रेस बहुमत में है तो बी सी  सी आइ को इस बात के लिए भी तैयार कर सकती है की अज्जू भैय्या को टीम में चुना जाय |फिटनेस तो भरपूर है ,देखा नहीं अभी चुनाव के वक्त कितनी भागदौड़ की थी !.

देश का सांसद कोई ऐरा गैर नथ्थू खैरा थोड़े ही बन जाता है |और पहले जैसा भी रहा हो बनने के बाद तो पुरुषोत्तम हो जाता है | अंग्रेजी में एक कहावत है "EVERY SAINT HAS HIS PAST", पर पास्ट से क्या फरक पड़ता है  भविष्य तो सुधर ही गया |सांसद बनने के बाद यह बेमानी है की अज्जू भैय्या ने पहले क्या क्या गुल खिलाये |अब वो कांग्रेस की नज़रो में एक साफ़ सुथरे नेता है |उनके हाथो में देश और क्रिकेट का भविष्य उज्वल है | कांग्रेस को ही क्या कोसना सभी राजनितिक दलों का यही सोच है |तभी तो हमारे लिए शिबू सोरेन , पप्पू यादव,फूलन देवी,(कितने लिखूं ,पूरा पन्ना थोड़े ही भरना है ) वन्दनीय हो जाते है |

अब जब हम देशद्रोहियों को माफ़ करने के मूड मै हैं ही तो क्यों  न कसाब को भी माफ़ कर दे |इस से हमारा बड़प्पन भी सिध्ध हो जायेगा और हम बापू के सच्चे अनुयायी कहलायेंगे|. उनने कहा था की कोई तुम्हारे गाल पर एक तमाचा मारे तो तुम दूसरा गाल भी आगे कर दो | हम एक काम कर सकते है ,कसाब को माफ़ी दे कर उसे सांसद बना दे. बही तो उसने सिर्फ २०-२५ लोगो को मारा था हम उसे पुरे संसदीय क्षेत्र के लोगो को मारने का मौका दे |

आप पूछेंगे की कसाब को अज्जू भैया के साथ क्यों जोड़ रहे हो ? जवाब है की दोनों ही देशद्रोही हैं .| अज्जू भैया ने मेच फिक्सिंग करके एक तरह का देशद्रोह ही किया था |देशद्रोह तो आखिर देशद्रोह ही कहलायेगा |ज्यादा कम की तो कोई बात बनती नहीं |अज्जू भिया किस्मत वाले है ,उनको बचाने के लिए उन्ही के सांसद भाई बहनों ने आज आवाज उठाई है |अपने और अप्नेजैसो की फ़िक्र देश के सांसदों को क्यों न होगी |

1 comment:

Sachin Agrawal said...

It's Really a fact that once u become a MP or MLA ur all ur previous sins are forgiven ang forgotten .

 
Best Blogs of India