Monday, December 7, 2009

पेड़ पौधे और गजल

मेरा एक मित्र है सतीश चिले 
वनस्पती शास्त्र का प्रोफ़ेसर है ,बड़े ही कठिन कठिन नाम (वनस्पतियों के )फर्राटे से बोलता है . इस से ठीक विपरीत बहुत ही  सरल भाषा में  गझल के माध्यम से गहरी बात कह जाता है .
उसीके शब्दों में 

 सदा रहे सुर्ख़ियों में, कभी न गुमनाम हुए हम 
कभी हमारा नाम हुआ ,कभी बदनाम हुए हम||

बंदिशों में जब रहे, देश के हालात बिगड़ गए

ज़माना बदल गए ,जब भी बेलगाम हुए हम ||



ये दुनिया समझती है, बस खंजरों की भाषा

मोहब्बत के बोल बोलकर, नाकाम हुए हम ||



पूजा किये मेहमान की, भगवान की तरह

अपनी ही रीत रिवाजों से, गुलाम हुए हम ||



जिस राह चले, क़दमों के निशाँ छोड़ गए

रहजनों से बैर ,रहबरों के पैगाम हुए हम ||
सतीश चिले

No comments:

 
Best Blogs of India