Friday, December 11, 2009

ऐसा क्यूँ-- 2

कुछ व्यक्ति अपना  गुस्सा ,अपना क्षोभ ,अपनी कुंठाए लम्बे समय तक अपने अन्दर पाल कर रखते हैं. खुद भी दुखी रहते हैं और साथ वालों को भी दुखी करतें है . जो बीत गया उसका दुःख और भविष्य की चिंता में वर्तमान की ऐसी की तैसी हो रही है इसका उन्हें ख्याल भी नहीं रहता . हमेशा बड़े सुखो की चाह के चलते प्रचुर मात्रा में उपलब्ध छोटी छोटी खुशियाँ बेमानी हो जाती हैं .

No comments:

 
Best Blogs of India