Monday, December 6, 2010
Saturday, April 24, 2010
Two faces of a coin
The MCI has amended the Indian Medical Council (Professional Conduct, Etiquette and Ethics) Regulations, 2002 and has added a new clause 6.8 in the Chapter 6 on Unethical Acts. This clause describes the Code of conduct for doctors and professional association of doctors in their relationship with pharmaceutical and allied health sector industry. The code prohibits a medical practitioner from receiving a) any gift b) any travel facility for self and family members for vacation or for attending conferences, seminars, workshops, CME program, etc as a delegate c) any hospitality like hotel accommodation for self and family members under any pretext or d) any cash or monetary grants for individual purpose in individual capacity under any pretext from the industry
Medical Council of India president Ketan D. Desai
New Delhi , Apr 23 : The Central Bureau of Investigation (CBI) has arrested Medical Council of India (MCI) President Ketan Desai and two others for allegedly accepting a bribe.
Medical Council of India president Ketan D. Desai
CBI arrests Medical Council President Ketan Desai on bribery charges
Friday, February 26, 2010
१४११
एक बहुत ही अच्छा वीडियो देखने को मिला जो नीचे प्रस्तुत कर रहा हूँ
इधर कुछ दिनों से मै और मेरी पत्नी "शेर बचाओ अभियान " के शेर के छोटे बच्चे वाले वीडियो को देखकर ,उस पर चर्चा करते रहते थे | उस निहायत प्यारे पिल्लै को देख कर हम हमारे घर पर रही उसकी मौसी "म़ाऊ' के छोटे बच्चो को याद कर रहे थे |हमारे यहां म़ाऊ की चार पीढियां रहीं और उनका नाम करण मंचू १ से लेकर मंचू ४ था |वो भी क्या दिन थे जब घर बिल्लियों से भरा रहता था | पर अब हमारे यहां एक भी बिल्ली नहीं है |मेरी पत्नी सहसा बोल उठी की देखो इस शेर की तरह अपनी मंचू सीरिज भी विलुप्त हो गई | मैंने उसे टोकते हुए कहा की अभी शेर की प्रजाति विलुप्त नहीं हुई है और वैसे ही अपने घर में मंचू भले न हो पर बिल्ली की प्रजाति विलुप्त होने के बजाय काफी फल फूल रही है |
बातें करते करते हम टीवी पर चैनल भी बदल बदल कर देख रहे थे | एक चैनल पर सुरेश रैना शेर बचाओ का सन्देश दे रहे थे तो दुसरे पर धोनी ( १४-११ याने १४ की टीम और मैच खेलने वाले ११ )|थोड़ी देर बाद एक मूंछो वाला शेर (सुरिया) बचाओ बचाओ कह रहा था की तभी किरण बेदी जी दिखी | मैंने पत्नी से कहा अब तुम बेफिक्र हो जाओ ,किरण जी हैं न | अब शेरो को कोई मार नहीं सकता | इनकी बड़ी साख है ,ये जब पति पत्नी के झगडे सुलझा सकती है तो शेर और आदमी के बीच का वैमनस्य भी ख़तम कर देंगी और फिर शेर की प्रजाति बची रहेगी | बची क्या रहेगी खूब फलेगी फूलेगी |१४११ के २८२२ होने में अब कोई देर नहीं |ये बाते हो ही रही थी की तभी बत्ती गुल हो गई |टीवी बंद और हमारे मुह भी बंद |
चार दिन बाद सुबह सुबह टी वी पर ब्रेकिंग न्यूज थी कि हमारे देश से शेरो कि प्रजाती विलुप्त हो गई है।यह भी खबर थी कि सब शेरों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। मै हैरान था कि अभी चार दिन पहले तो सब ठीक ठाक था ये अचानक क्या हो गया?ईतने सारे लोग शेरों के बारे मे सोच रहे थे ,जागरूक होकर उन्हे बचाने के प्रयास कर रहे थे तो इन ससुरों को आत्महत्या कि क्य सूझी? मैने पत्नी से पूछा ,शायद उसे कुछ पता हो ।
वो बोली , कल शेर बचाओ वाली एड मे सलमान और सैफ़ दिख रहे थे कंही ..........?.
इधर कुछ दिनों से मै और मेरी पत्नी "शेर बचाओ अभियान " के शेर के छोटे बच्चे वाले वीडियो को देखकर ,उस पर चर्चा करते रहते थे | उस निहायत प्यारे पिल्लै को देख कर हम हमारे घर पर रही उसकी मौसी "म़ाऊ' के छोटे बच्चो को याद कर रहे थे |हमारे यहां म़ाऊ की चार पीढियां रहीं और उनका नाम करण मंचू १ से लेकर मंचू ४ था |वो भी क्या दिन थे जब घर बिल्लियों से भरा रहता था | पर अब हमारे यहां एक भी बिल्ली नहीं है |मेरी पत्नी सहसा बोल उठी की देखो इस शेर की तरह अपनी मंचू सीरिज भी विलुप्त हो गई | मैंने उसे टोकते हुए कहा की अभी शेर की प्रजाति विलुप्त नहीं हुई है और वैसे ही अपने घर में मंचू भले न हो पर बिल्ली की प्रजाति विलुप्त होने के बजाय काफी फल फूल रही है |
बातें करते करते हम टीवी पर चैनल भी बदल बदल कर देख रहे थे | एक चैनल पर सुरेश रैना शेर बचाओ का सन्देश दे रहे थे तो दुसरे पर धोनी ( १४-११ याने १४ की टीम और मैच खेलने वाले ११ )|थोड़ी देर बाद एक मूंछो वाला शेर (सुरिया) बचाओ बचाओ कह रहा था की तभी किरण बेदी जी दिखी | मैंने पत्नी से कहा अब तुम बेफिक्र हो जाओ ,किरण जी हैं न | अब शेरो को कोई मार नहीं सकता | इनकी बड़ी साख है ,ये जब पति पत्नी के झगडे सुलझा सकती है तो शेर और आदमी के बीच का वैमनस्य भी ख़तम कर देंगी और फिर शेर की प्रजाति बची रहेगी | बची क्या रहेगी खूब फलेगी फूलेगी |१४११ के २८२२ होने में अब कोई देर नहीं |ये बाते हो ही रही थी की तभी बत्ती गुल हो गई |टीवी बंद और हमारे मुह भी बंद |
चार दिन बाद सुबह सुबह टी वी पर ब्रेकिंग न्यूज थी कि हमारे देश से शेरो कि प्रजाती विलुप्त हो गई है।यह भी खबर थी कि सब शेरों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। मै हैरान था कि अभी चार दिन पहले तो सब ठीक ठाक था ये अचानक क्या हो गया?ईतने सारे लोग शेरों के बारे मे सोच रहे थे ,जागरूक होकर उन्हे बचाने के प्रयास कर रहे थे तो इन ससुरों को आत्महत्या कि क्य सूझी? मैने पत्नी से पूछा ,शायद उसे कुछ पता हो ।
वो बोली , कल शेर बचाओ वाली एड मे सलमान और सैफ़ दिख रहे थे कंही ..........?.
Friday, February 19, 2010
मत चूके चौहान ----
कुछ दिनों पहले एक मित्र के लड़के की शादी में विदिशा और साँची जाने का मौका मिला |उसके बाद वंही से झाँसी भी अपनी भांजी की शादी में गया | "नया मुल्ला ज्यादा नमाज पढ़ता है " की तर्ज पर मैंने भी अपना केमेरा खूब भांजा | ईमानदारी से कंहू तो ज्यादा तर तस्वीरे नाकाबिले बयां हैं पर दो छोटी छोटी फिल्मे दिल को जंच गई |
ऐसे आईटम अचानक ही मिलते है सो मैंने भी मौका मिला तो मन ही मन कहा ---मत चूको चौहान
पहली फिल्लम साँची से है
दूसरी फिल्लम झाँसी की है
कहिये कैसी रही ?
ऐसे आईटम अचानक ही मिलते है सो मैंने भी मौका मिला तो मन ही मन कहा ---मत चूको चौहान
पहली फिल्लम साँची से है
दूसरी फिल्लम झाँसी की है
कहिये कैसी रही ?
Saturday, February 6, 2010
अन्तिम कडी संगीत माला की-----
बचपन मे सिनेमा देखने जाते थे तो " दी एंड " के बाद पर्दे पर तिरन्गा लहराता था और जन गण मन--------
आइए इसे कई जायको मे सुने.
आइए इसे कई जायको मे सुने.
Friday, February 5, 2010
मैंने लाखो के बोल सहे --सितमगर तेरे लिए
निर्मला देवी की खनकती आवाज में जो जादू है उसे तो सुनकर ही जाना जा सकता है |
कल आपके सामने अंतिम पेशकश करूँगा |कल ही सुनलेना |
कल आपके सामने अंतिम पेशकश करूँगा |कल ही सुनलेना |
आज उस्तादों की बारी है
बाबुल मेरा नैहर छूटा ही जाये ........इसे आप पंडित भीमसेन जोशी की आवाज में सुनिए ,कुछ नया ही मिलेगा | झनक झनक पायल बाजे ---- उस्ताद आमिर अली खान साहेब की आवाज में | रचनाये बड़ी है ,फुर्सत से सुनिए |
Thursday, February 4, 2010
माँ के मन की वेदना
प्रस्तुत पंक्तियाँ मराठी में है | मेरी बड़ी बहन ने इन्हें लिखा है |उसने यह कल्पना की है की आज मेरी ८३ साल की माँ अकेलेपन में क्या सोचती होगी |बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति है ,मेरी मराठी भाषा की पकड़ जरा कमजोर है पर बावजूद इसके मेरे मन ने कहा " वाह!"
असं का वाटतं?
किलकिलत्या डोळ्यांची, इवल्या इवल्या पावलांची
कालच जन्मलेली ही बाळं, पाहता पाहता मोठी झालीत
त्यांना बोट धरून चालायला शिकवता शिकवता
तीच माझी काठी झालीत, आयुष्याच्या सायंकाळी प्रकाशाची ज्योत झालीत.
मी विचार करते कि परवा परवाच तर ही चिमुरडी जरा जराश्यात रडायची,
तिच्या आसवांची गंगा यमुना काठोकाठ भरायची
कसं होणार हिचं? मला सारखी काळजी असायची
संसाराच्या गंगेत हिची नाव कशी काय टिकायची?
आणी हा! गोंडस छोटा, लाल गुबगुबीत गालांचा
बालविहारात खेळताना पडला, खरचटला तर,
"अहो तुमचे टोमाटो आज फुटलेत " असा
टोकेकर बाईंचा लगेच निरोप यायचा.
खेळकर, पण हट्टी होता, भर बाजारात लोळायचा
तरी आपल्या विविध खोड्यांनी सर्वांना मोहायचा.
पशु प्राणी इतके प्रिय कि, रस्त्यावरच्या कुत्र्याला उचलून आणून
त्याला दूध मिळे पर्यंत हा नाही जेवायचा
मोठा झाला, समंजस झाला, सेवेच्या व्यवसायात शिरला.
सह्चरणी सव बरोबरीनी जनसेवेच्या कार्यात गुंतला.
वडीलधार्यांना मान देत दोघांनी सांभाळला व्यवसाय
जगाचं त्यांच्यावर प्रेम पाहता मी म्हणावे काय
ती मात्र दूर दूर गेली, तुरळक झाल्यात भेटी
माझ्या मनी तिच्या जीवनाची चित्र नेहमी रंगती
प्रेमळ आणी धैर्यवान साथी तिला होता, तरी
कशी असेल, काय करत असेल हा प्रश्न मनी होता
हा जवळ आहे, रोज डोळ्यांना दिसतो
तरी वाटतं माझ्यापासून खूप दूर असतो
मग ती जेंव्हा येते, हे सहजच आहे समजावते,
तेंव्हा तीच माझी आई व मी तिची लेक होते.
ती आल्यावर होणारा आनंद वेगळाच असतो
कारण माझ्या बोलण्याला तिचे कान व माझ्या कानाला तिचा स्वर मिळतो
सर्व सुखी आहेत, मी विरक्त व्हायाला हवं हे जरी मला समजतं, तरी
ह्या दोघांनी एकदा माझ्या कुशीत झोपावं असं का मला वाटतं?
असं का वाटतं?
किलकिलत्या डोळ्यांची, इवल्या इवल्या पावलांची
कालच जन्मलेली ही बाळं, पाहता पाहता मोठी झालीत
त्यांना बोट धरून चालायला शिकवता शिकवता
तीच माझी काठी झालीत, आयुष्याच्या सायंकाळी प्रकाशाची ज्योत झालीत.
मी विचार करते कि परवा परवाच तर ही चिमुरडी जरा जराश्यात रडायची,
तिच्या आसवांची गंगा यमुना काठोकाठ भरायची
कसं होणार हिचं? मला सारखी काळजी असायची
संसाराच्या गंगेत हिची नाव कशी काय टिकायची?
आणी हा! गोंडस छोटा, लाल गुबगुबीत गालांचा
बालविहारात खेळताना पडला, खरचटला तर,
"अहो तुमचे टोमाटो आज फुटलेत " असा
टोकेकर बाईंचा लगेच निरोप यायचा.
खेळकर, पण हट्टी होता, भर बाजारात लोळायचा
तरी आपल्या विविध खोड्यांनी सर्वांना मोहायचा.
पशु प्राणी इतके प्रिय कि, रस्त्यावरच्या कुत्र्याला उचलून आणून
त्याला दूध मिळे पर्यंत हा नाही जेवायचा
मोठा झाला, समंजस झाला, सेवेच्या व्यवसायात शिरला.
सह्चरणी सव बरोबरीनी जनसेवेच्या कार्यात गुंतला.
वडीलधार्यांना मान देत दोघांनी सांभाळला व्यवसाय
जगाचं त्यांच्यावर प्रेम पाहता मी म्हणावे काय
ती मात्र दूर दूर गेली, तुरळक झाल्यात भेटी
माझ्या मनी तिच्या जीवनाची चित्र नेहमी रंगती
प्रेमळ आणी धैर्यवान साथी तिला होता, तरी
कशी असेल, काय करत असेल हा प्रश्न मनी होता
हा जवळ आहे, रोज डोळ्यांना दिसतो
तरी वाटतं माझ्यापासून खूप दूर असतो
मग ती जेंव्हा येते, हे सहजच आहे समजावते,
तेंव्हा तीच माझी आई व मी तिची लेक होते.
ती आल्यावर होणारा आनंद वेगळाच असतो
कारण माझ्या बोलण्याला तिचे कान व माझ्या कानाला तिचा स्वर मिळतो
सर्व सुखी आहेत, मी विरक्त व्हायाला हवं हे जरी मला समजतं, तरी
ह्या दोघांनी एकदा माझ्या कुशीत झोपावं असं का मला वाटतं?
आबिदा -----मन लागो यार फकीरी में
यह सप्ताह संगीत को ही समर्पित किया जाये तो क्या बुराई? आबिदा याने आवाज और भाव मन को गहरे तक झकझोर देने वाली शख्सियत | आप भी डूबिये , उताराइये इस में और कीजिये रसास्वादन मन भर के |
Tuesday, February 2, 2010
आज जीतेन्द्र अभिषेकी को सुनिए
कई दिनों से सोच रहा था की कैसे अपने ब्लॉग पर संगीत का समावेश करूँ? कंप्यूटर के अन्दर क्या हो रहा है और उसको कैसे अपने मतलब के लिए उमेठा जाय इसकी मुझे ज्यादा समझ नहीं है| आम खाओ और पेड मत गिनो वाली तर्ज पर जो पका पकाया मिला उसके मजे लेलो क फ़लसफ़ा क्या बुरा है? फ़िर भी कुछ तो करना ही था सो ढूंढ्ने से लग गया और फ़ाइल फ़ेक्ट्री के सहारे कुछ मुझे आल्हादित करने वाला संगीत बांट्ने का प्रयास।
कल कुमार गंधर्व जी का कबीर के" निर्गुन के गुन " और आज जितेन्द्र अभिशेकी जी कि रचना "ईतना तो करना स्वामी"
कल कुमार गंधर्व जी का कबीर के" निर्गुन के गुन " और आज जितेन्द्र अभिशेकी जी कि रचना "ईतना तो करना स्वामी"
Sunday, January 24, 2010
एक नया राष्ट्रीय खेल ; नयी सम्भावनाये
मेरी धर्मपत्नी को क्रिकेट का क और टेनिस का ट समझ मे नही आता।पर आपको यह जानकर आनन्द होगा कि पिछले तीन माह मे उसने वीनस विलियम के बल्ले से सचिन तेन्दुलकर के सारे रिकोर्ड तोड डालें हैं।
इस नये खेल का नाम है "क्रिटेन"।
मेरी पत्नी का बल्ला यह है------------
इस नये खेल का नाम है "क्रिटेन"।
मेरी पत्नी का बल्ला यह है------------
इस खेल मे हमारे देश और देशवासियों के लिये अपार सम्भावनायें हैं।
Friday, January 22, 2010
Tuesday, January 12, 2010
Hardanhalli
"Swear words in some foreign language are easier to utter and are even tolerated by society."
ऊंचे पायदान पर विराजने का दुःख
जब मै छोटा था तब इब्ने सफी और प्रेम प्रकाश को बड़े चाव से पढ़ता था | कर्नल विनोद ,केप्टन हामिद ,विजय इत्यादि मेरे चहेते हीरो थे |उनकी जासूसी दुनिया और उनके कारनामे बड़े ही अच्छे और रोचक लगते थे |पर दिमाग के एक कोने में कभी कभी ये ख्याल भी झांकता रहता था की ये महापुरुष दिन रात ख़ूनी का या देश के दुश्मनों का पीछा करते रहते है ,कई बार तो बड़ी अड़ी तड़ी वाली स्थिति भी होती है और अगर ऐसे में इन्हें नित्यकर्मो से निपटने की आवश्यकता आन पड़े तो ये कैसा करते होंगे ? किताबें पढने का मेरा शौक बदस्तूर जरी रहा ,उपन्यास ,कहानियां ,महापुरुषों की जीवनिया ,जितनी मिली सभी तो पढ़ डाली पर मेरी जिज्ञासा का समाधान नहीं हुआ आज तक |
हमने बड़े आदमी को काफी बड़ा बना कर रखा हुआ है | हमारे मन में यह विचार कभी आता ही नहीं की वो भी एक सामान्य आदमी है और उसका जीवन भी उन्ही सामान्य क्रियाओं से संचालित होता है जिस से की आपका और हमारा |हम ऐसा क्यों समझते हैं की फलां व्यक्ति डॉक्टर है तो बीमार नहीं पड़ सकता ,पुलिस का बड़ा अधिकारी है तो चोर नहीं हो सकता ,मंत्री है तो भ्रष्ट नहीं हो सकता | बड़ा होना क्या आदमी होने से नकारने जैसा है? क्या नारायण दत्त तिवारी आदमी नहीं है? वैसे ही देवेगौडा भी तो आखिर एक इंसान ही है |क्या उसे गुस्सा नहीं आ सकता ? और अगर उसने एक आम आदमी की तरह गुस्से में गाली दे भी दी तो इतना बवाल क्यों .........
( सभ्य असभ्य का भेद मत समझाइये, ये चर्चा बड़े और आम आदमी की चर्चा है | यह कतई जरूरी नहीं की जो बड़ा है वो सभ्य ही होगा )
Thursday, January 7, 2010
ये तो सरासर ................है !
शीर्षक में जो खाली स्थान है उसे आप अपनी मर्जी से जैसा चांहे वैसा भरले |
आज दोपहर को शासन की तरफ से एक पत्र आया |PNDT CELL (प्रसव पूर्व गर्भ निर्धारण एवं निदान अधिनियम ) जिसका की अध्यक्ष जिले का कलेक्टर और सचिव मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी होता है उनकी तरफ से यह पत्र आया था |पत्र में यह फरमान था की जितने भी चिकित्सक सोनोग्राफी के लिए पंजीकृत हैं उन्हें एक पोस्टर अपने अस्पताल में किसी प्रमुख स्थान पर लगाना आवश्यक है | हम सभी सोनोग्राफर इस अधिनियम से बंधे हुए हैं और इसके दिशा निर्देशों का अक्षरश पालन करते हीं हैं | इस नए आदेश को न मानने का सवाल ही नहीं उठता था | किन्तु पोस्टर देखने के बाद मन क्षोभ एवं गुस्से से भर गया | क्या शासन एवं उसके कारिंदे इतने संवेदनहीन हो गए हैं या जान बूझ कर ऐसा कर रहे हैं ? " मशीन खरीदी है तो खर्च निकालना ही होगा " ये पढने के बाद हंसू की रोऊ समझ नहीं पा रहा था | पहले विचार आया था की इस बारे में जिलाधीश के समक्ष अपनी आपत्ति प्रस्तुत करना चाहिए | फिर ख्याल आया की जिसने अपराध किया उसीको जज कैसे बनाऊं ? जिलाधीश द्वारा भेजे गए इस पोस्टर को देख कर मै तो किंकर्तव्यमूढ़ रह गया |
Wednesday, January 6, 2010
रिश्ते
रिश्ते सिरहाने की तरह होते हैं | जब आप थक जातें हैं तो उनके सहारे सो जातें हैं |उदास होतें हैं तो उन पर सर रखकर आंसू बहा देते हैं |खुश होने पर गले लगाकर झूम सकतें हैं | वैसे सपनो में तो वे आपके साथ ही होतें हैं |
ये मेरा नहीं है | कंही से बस यूंही मिल गया |
ये मेरा नहीं है | कंही से बस यूंही मिल गया |
Friday, January 1, 2010
हकीकत
वर्ष बदलने से अब हर्ष नहीं होता
उत्साह उमंग का स्पर्श नहीं होता |
चाह थी कभी दुनिया बदलने की
पर मुझसे अब संघर्ष नहीं होता ||
उत्साह उमंग का स्पर्श नहीं होता |
चाह थी कभी दुनिया बदलने की
पर मुझसे अब संघर्ष नहीं होता ||
Subscribe to:
Posts (Atom)