Sunday, January 24, 2010

एक नया राष्ट्रीय खेल ; नयी सम्भावनाये

मेरी धर्मपत्नी को क्रिकेट का क और टेनिस का ट समझ मे नही आता।पर आपको यह जानकर आनन्द होगा कि पिछले तीन माह मे उसने वीनस विलियम के बल्ले से सचिन तेन्दुलकर के सारे रिकोर्ड तोड डालें हैं।

इस नये खेल का नाम है "क्रिटेन"।

मेरी पत्नी का बल्ला यह है------------





और उसकी गेन्द यह है --------------


इस खेल मे हमारे देश और देशवासियों के लिये अपार सम्भावनायें हैं।

1 comment:

Praveen Dubey said...

एक गोल्ड मेडल तो आ सकता है

 
Best Blogs of India