Friday, January 1, 2010

हकीकत

वर्ष बदलने से अब हर्ष नहीं होता
उत्साह उमंग का स्पर्श नहीं होता |
चाह थी कभी दुनिया बदलने की
पर मुझसे अब संघर्ष नहीं होता ||

2 comments:

Randhir Singh Suman said...

आपको और आपके परिवार को नव वर्ष मंगलमय हो!

Praveen Dubey said...

मन जवान तो तन जवान
यदि जीवन संघर्ष है तो जीने का उद्देश्य भी है
लगे रहो अभय भाई (M.(B.B).S)
नव वर्ष शुभ हो
(अजय सोनी)

 
Best Blogs of India